.

.

.

.
.

आजमगढ़ : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) ने कश्मीर में धारा 370 व 35ए बहाल करने की मांग की

कश्मीर एकजुटता दिवस मना राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा

आजमगढ़ : भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय आह्वान पर गुरुवार को अंबेडकर पार्क में एकत्र होकर कश्मीर एकजुटता दिवस मनाया। साथ ही राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। इस दौरान पार्टी के राज्य स्टैंडिग कमेटी सदस्य ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि विगत दो माह से कश्मीर में सब कुछ बंद है। बाजार से लेकर स्कूल, कालेज और मोबाइल-इंटरनेट से लेकर समूची संचार व्यवस्था ठप है। राजनीतिक नेताओं समेत हजारों बच्चे व युवा नजरबंद और गिरफ्तार हैं। माले नेता ने कहा कि वहां जनता पर जुल्म व दमन जारी है। वहीं मोदी व अमित शाह कह रहे हैं कि कश्मीर में सब कुछ सामान्य है। उन्होंने कहा कि सरकार झूठ बोलना बंद करे और कश्मीर के लोगों को उनके लोकतांत्रिक अधिकार मिले, इसकी गारंटी करें। कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन के जरिए मांग की है कि धारा 370 व 35ए बहाल किया जाए। बंदी कश्मीर को रिहा किया जाए। बंद मोबाइल व इंटरनेट सेवा तत्काल बहाल किया जाए। कश्मीर में जारी डिटेंशन और यातना पर रोक लगाई जाए और जनता के सभी लोकतांत्रिक अधिकार बहाल किए जाएं। इस मौके पर बसंत, विनोद सिंह, सुदर्शन, रामजीत प्रजापति, रामकृष्ण यादव, राममूरत चौहान, रानू राव आदि रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment