केन्द्र सरकार के फैसले से 1 लाख 76 हजार बीएसएनएल कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई है - आनन्द कुमार सिंह, जिला सचिव,बीएसएनएल ईम्प्लाईज यूनियन
आजमगढ़ : केन्द्रीय कैबिनेट मीटिंग में रिवाइवल प्लान को मंजूरी 23 अक्टूबर को दे दी गयी जिससे जनपद के बीएसएनएल कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त है। बीएसएनएल ईम्प्लाईज यूनियन के जिला सचिव आनन्द कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद को रिवाईवल प्लान को मंजूरी दिये जाने पर धन्यवाद दिया और बताया कि केन्द्र सरकार के इस फैसले से 1 लाख 76 हजार बीएसएनएल कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गयी है। श्री सिंह ने बताया कि बीएसएनएल कर्मचारियों की लम्बी लड़ाई थी जिसका नतीजा रहा कि रिवाईवल के मंजूरी से बीएसएनएल को 4जी स्पेक्ट्रम मिला। एमटीएनएल व बीएसएनएल दोनेां कम्पनियों को मिलाया गया। वहीं दोनों कम्पनियों को 15 हजार करोड़ रूपया बांड के द्वारा सहायता मिली। इसके अलावा बीएसएनएल की 38 हजार करोड़ रुपये की संपत्तियां का उपयोग करने आदि फैसला लिया गया। श्री सिंह ने बताया कि सरकार ने कर्मचारियों के सभी मांगों का पूरा कर दिया गया है लेकिन कर्मचारियों के अंदर एक शंका बनी हुई है कि उनकी सेवानिवृत्त की आयु घटाया गया तो हम इसका जोरदार तरीके से विेरोध करेंगे। इस खुशी में एसएनईए के जिला सचिव अवनीश सिंह, एनएफटीई के जिला सचिव हरिदरश राय, एआईबीएसएनएलईए के जिला सचिव नवप्रभात गुप्ता, धर्मेन्द्र सिंह, पंचानन्द राय, अरविन्द मौर्य, रामफेर राम, ओ. पी. सिंह, एस. के. सिंह, हीरा लाल, गौरव सिंह, वैष्णव सिंह, अशोक, प्रथमा नन्द सिंह, आर. के. यादव, महेश कुमार, प्रशान्त यादव, यशवन्त सोनकर, प्रतिमा सिंह, नीलम, राजपति देवी, किसमती देवी, तौफिक आलम, राजा राम, श्याम नारायण यादव, अशोक यादव, घन श्याम प्रजापति, शिव शंकर, एस. पी. पाण्डेय, अमरिश द्धिवेदी, यू. के. सिहं, संतोष सिंह, सुनील उपाध्याय, मदन लाल यादव, राम भुवाल, आर. पी. सोनकर, सुनील सिंह, बृजराज, हरि राम मौर्य, श्याम बचन, अब्दुल हन्नान, राम दरश भारती, छेदी शर्मा, पुन्नु लाल, जंगशेर सिंह, नन्द लाल यादव, सुनील चैहान, विवेक विश्वकर्मा, सुभाष सोनकर, दीपचन्द, निर्भय नारायण सिंह, अशोक तिवारी, मुन्नी लाल यादव, राम आशीष यादव, एस. पी. सिंह, हरेन्द्र दूबे, सुधाकर पाण्डेय देवेश, अनुपम, अनुभव श्रीवास्तव, गुलाब वर्मा, विवेक विश्वकर्मा, सुनील गप्ता, बिजेन्द्र कोल आदि लोग उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment