सोमवार को गोदान एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर मरा था बरदह थाना क्षेत्र के कम्मरपुर गांव का निवासी शिवकुमार
आजमगढ़ : रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर सोमवार को गोदान एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर मरे अज्ञात युवक के शव की शिनाख्त दूसरे दिन परिजनों ने रेलवे स्टेशन पर आकर की। मृत युवक बरदह थाना क्षेत्र के कम्मरपुर गांव का निवासी था। वह बीमारी से तंग आकर ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या की थी। रेलवे स्टेशन आजमगढ़ के प्लेटफार्म नंबर एक पर सोमवार की सुबह साढ़े दस बजे मुंबई के लिए जा रही ट्रेन के सामने कूदकर 28 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली थी। मृत युवक की काफी प्रयास के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी। दूसरे दिन समाचार पत्रों में जब खबर प्रकाशित हुई तो खबर पढ़कर मंगलवार को परिजन आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। परिजनों ने शव को देख उसकी शिनाख्त की। उक्त युवक शिवकुमार पुत्र समई राम ग्राम कम्मरपुर थाना बरदह का निवासी था। परिजन का कहना है कि दस साल से रोजी रोटी के सिलसिले में मुंबई रहता था। मुंबई में ही वह टीवी रोग से बीमार हो गया। बीमार होने के बाद बीते अप्रैल माह में मुंबई से घर आया था। तभी से घर पर ही रहकर वह अपना इलाज करा रहा था। इसी बीमारी से तंग आकर उसने ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली। उसकी शादी वर्ष 2010 में हुई थी। उसके एक पुत्र व एक पुत्री हैं। वह छह भाइयों में दूसरे नंबर पर था। उसकी एक बहन भी हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment