.

.

.

.
.

आजमगढ़: खराब परफारमेंस वाले ब्लाक मिशन मैनेजरों से डीएम ने तलब किया स्पष्टीकरण

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की मासिक समीक्षा बैठक हुई 

आजमगढ़: राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की मासिक समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में में हुई।
जिलाधिकारी ने डीसी एनआरएलएम बीके मोहन को निर्देश दिए कि विकास खंडों में समूह बनाने का जो लक्ष्य प्राप्त है, उसे प्राथमिकता पर पूर्ण करें। जिन ब्लाक मिशन मैनेजर का परफारमेंस पैरामीटर के आधार पर परफारमेंस खराब हैं, उनका स्पष्टीकरण प्राप्त करें। यदि उनके अपेक्षित सुधार नहीं होता है तो उनकी सेवाएं समाप्त करें। कहा कि स्वयं सहायता समूह की दीदी को मनरेगा के अंतर्गत लाभार्थीपरक योजनाओं में जोड़कर नर्सरी लगाने का प्रशिक्षण दिलाएं। ब्लाक मैनेजरों को निर्देश दिए कि उत्पादक समूह बनाएं और प्रेरणा पोषण वाटिका लगाकर महिलाओं के समूहों को सुदृढ़ करें। आजीविका मिशन के अंतर्गत जिले में 3373 समूह गठन का लक्ष्य है। इस तिमाही का लक्ष्य 1126 है, जिसके सापेक्ष 972 समूहों का गठन किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने बैंक से लिकेज प्राप्त सभी समूहों को प्रशिक्षण दिलाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर डीसी एनआरएलएम बीके मोहन, डीसी मनरेगा बीबी सिंह, डिस्ट्रीक्ट कोआर्डिनेटर हिमांशु व पारितोष आदि थे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment