.

.

.

.
.

मुहम्मदपुर: ग्रामीणों ने मृत्युभोज समाप्त करने का लिया संकल्प

मृत्यु भोज खर्च में होने वाली राशि का सामाजिक कार्यों में उपयोग किया जाएगा

मुहम्मदपुर : आजमगढ़ : ब्लाक मुहम्मदपुर क्षेत्र के ईश्वर पुर ग्राम सभा में रविवार को ग्रामीणों ने एक बैठक किया जिसमें यह निर्णय लिया गया की मृत्यु के उपरांत होने वाला मृत्यु भोज का पूरी तरह से बहिष्कार किया जाएगा और उन्होंने शपथ लिया की मृत्यु भोज खर्च में होने वाली राशि का सामाजिक कार्यों में उपयोग किया जाएगा। उक्त धनराशि से वंचितों के लिए शिक्षा, बीमारी, विवाह ,वृक्षारोपण आदि कार्यों में किया जाएगा। इस अवसर पर कई लोगों ने अपनी बातों को रखा जिसमें श्री राम अवतार यादव ने कहा कि तेरही एक कुप्रथा है जिसका उल्लेख हमारे वेद पुराणों में कहीं नहीं किया गया है। इसी क्रम में हरिराम यादव ने कहा तेरही एक सामाजिक बुराई है इसको बंद करना ही चाहिए ।इसी विषय पर अन्य कई वक्ताओं ने अपनी बातों को रखा। इस बैठक का आयोजन छात्र नेता रमेश यादव के नेतृत्व में किया गया इस अवसर पर रामकेश यादव, कृष्णा यादव, रामनवमी, हरनजीत सिंह ,अवधेश यादव, मनोज यादव, योगेंद्र यादव, धर्मराज यादव ,रविंदर यादव, प्रवेश, सूबेदार, विपुल, आकाश, राकेश, रामबली, राजू ,मूलचंद आदि उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment