.

.

.

.
.

आजमगढ़ : लूट में शामिल दो नए गिरोह तक पंहुचे पुलिस के हाथ, 04 गिरफ्तार


मेंहनाजपुर और मेहनगर थाना क्षेत्र में की थी लूट की घटनाएं 

आजमगढ़ : मेंहनाजपुर थाना की पुलिस ने मंगलवार की सुबह वाहन चेकिंग के दौरान स्थानीय कस्बे से मुखबिर की सूचना पर लूट के आरोपी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त मेंहनगर थाना क्षेत्र में एक फाइनेंस कम्पनी के ऐजेंट से हुई लूट की घटना के साथ  ही व्यापारी बंधुआ में से एक को गोली  मार कर 500 रुपये की लूट में में शामिल था। उसके पास लूट के सामान भी बरामद हुए। एक अन्य लूट की घटना में शामिल चार लोगों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस लाइन सभागार में घटना की जानकारी देते हुए एपी सिटी पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि मेंहनाजपुर थाना प्रभारी रामायण सिंह मंगलवार की सुबह हमराहियों के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। उसी समय मुखबिर की सूचना पर सीएचसी मेंहनाजपुर के पास से शैलेन्द्र सरोज पुत्र इन्द्रमन निवासी बेलउ थाना गंभीरपुर को पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से एक तमंचा, कारतूस, लूट की मोबाइल, टैबलेट, डीएल सहित अन्य सामान बरामद हुआ। जो एक जुलाई को मेंहनगर थाना क्षेत्र से एक फाइनेंस कम्पनी के एजेंट पुष्कर गुप्ता से लूट गया था। इसके साथ ही थाना प्रभारी ने मंगलवार की रात जियापुर पुलिया के पास वाहन की चेकिंग कर रहे थे। एक बाइक पर सवार तीन लोगों को पकड़ा उनके पास से लूट की एक मोबाइल बरामद हुई। गिरफ्तार निशाकर राजभर पुत्र देवनरायन निवासी सैफपुर उर्फ बाजनपुर, जितेन्द्र यादव पुत्र सूबेदार निवासी रसूलपुर थाना तरवा, शिहागड यादव पुत्र अनीश यादव निवासी औनी थाना तरवा के निवासी है। रविवार की शाम करसड़ा के पास से अखिलेश कुमार सिंह निवासी गंगवल थाना मेंहनाजपुर से मोबाइल लूट कर भागे थे। इनके साथी शनी गुप्ता पुत्र संतोष निवासी अवनी थाना तरवा को स्थानीय लोगों ने लूट कर भागते समय घेरा बंदी कर बाइक के साथ मौके से पकड़ लिया था।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment