.

.

.

.
.

आजमगढ़ : घाघरा में नहाते समय पांच डूबे, सगे भाइयों समेत तीन की मौत

रौनापार थाना क्षेत्र के गांगेपुर मठिया गांव के पास की घटना , ग्रामीणों ने दो युवकों को बचा लिया 

आजमगढ़ : रौनापार थाना क्षेत्र के गांगेपुर मठिया गांव के पास रविवार की दोपहर घाघरा नदी में नहाते समय एक किशोर सहित पांच लोग डूबने लगे। गांव के लोगों ने दो युवकों को बचा लिया। लेकिन सगे भाई सहित तीन लोगों की डूबने से मौत हो गयी। इसमें दो किशोर शामिल हैं। घटना के ढाई घंटे बाद तीनों के शव को ग्रामीणों ने नदी से बाहर निकाला।
रौनापार थाना क्षेत्र के सिवान गांव निवासी 18 वर्षीय अजीत राम व 13 वर्षीय अनुराग राम पुत्रगण रजेन्द्र राम, 16 वर्षीय हिमांशु राम पुत्र महेश राम, 19 वर्षीय प्रताप राम पुत्र बिन्दु राम व 20 वर्षीय हरभजन राम पुत्र राम बचन राम रविवार को घर से मछली पकड़ने के लिए जाल लेकर घर से निकाले। घर से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर गांगेपुर के पास घाघरा नदी में मछली पकड़ने लगे। मछली पकड़ने के बाद पांचों लोग नदी में नहाने लगे। नदी के बहाव में आकर सभी लोग गहरे पानी में चले गये और डूबने लगे। उनके शोर मचाने पर आस-पास मवेशी चरा रहे चरवाहे मौके पर आ गये। डूब रहे प्रताप व हरभजन को बचा लिया। इसके पूर्व सगे भाई अनुराग व अजीत के साथ हिमांशु पानी में डूब गये थे। कुछ ही देर आस-पास के ग्रामीण मौके पर जुट गये। नदी में उतर कर उनकी की तलाश की। करीब दो बजे अनुराग राम व अजीत राम को नदी से बाहर निकाला। साढ़े तीन बजे हिमांशु का शव बरामद हुआ। सभी लेकर लोग सीएचसी हरैया पहुंचे, डॉक्टर ने अनुराग, अजीत व हिमांशु को मृत घोषित कर दिया। प्रताप व हरभजन का प्राथमिक उपचार किया। स्थिति सामान्य होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। पुलिस ने अस्पताल में मृतकों का पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अनुराग व अजीत पांच भाई थे , एक की पूर्व में बीमारी से मौत हो गयी थी। वहीं हिमांशु दो भाई में छोटा था। गांव में एक साथ ही तीन मौत से मातम पसरा हुआ है। परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment