.

.

.

.
.

आजमगढ़ : 05 अंतरजनपदीय चोर गिरफ्तार,13 बाइक,11 पंप,लैपटॉप समेत अन्य सामान बरामद

चार फरवरी को रौनापार के बरड़ीहा स्थित भारतीय स्टेट बैंक में भी गैस कटर से खिड़की काट कर चोरी का प्रयास किया था 

पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने पुलिस टीम को 10 हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की

आजमगढ़ : नगर कोतवाली क्षेत्र के उकरौड़ा नदी पुल के पास से पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर रविवार की सुबह दो बाइक सवार पांच लोगों को संदिग्धावस्था में पकड़ा। उनकी निशानदेही पर कई जनपद से चोरी की 13 बाइक, 11 पंप सहित अन्य सामान बरामद हुए। साथ ही इस गिरोह द्वारा बैंक में चोरी का प्रयास करने सहित अन्य चोरी की घटनाओं का भी खुलासा हुआ। पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने पुलिस टीम को 10 हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की।
पांचों चोर गैग बना कर बैंक, दुकान व सार्वजनिक स्थानों पर खड़ी बाइकों का अपना निशाना बनाते थे। चोरी के बाद सामान को रौनापार थाना क्षेत्र के बरडीहा में रखते थे। जिले के साथ ही मऊ, वाराणसी, गोरखपुर, जौनपुर से भी बाइक चोरी कर लाते थे। गाड़ी का नम्बर बदल कर उसे बेच देते थे। चार फरवरी को रौनापार थाना क्षेत्र के बरड़ीहा स्थित भारतीय स्टेट बैंक में भी चोरी का प्रयास किया गया। गैस कटर ने खिड़की को काट कर अंदर पहुंचे थे। गैस समाप्त हो जाने पर चेस्ट को नहीं खोल पाए थे। इसके साथ बरडीहा बाजार में जनवरी माह में एक दुकान से पंप, लैपटाप सहित अन्य समानों की चोरी की थी। पूछताछ के दौरान मऊ, वाराणासी, जौनपुर सें बाइक चुराने की बात को स्वीकार किया। पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने बताया कि रौनापार थाना क्षेत्र के बरडीहा निवासी शैलेश उर्फ मिन्टू पुत्र अवधेश, मनीष उर्फ छोटू पुत्र स्व. विभूति, आजाद पुत्र झूरी, गुलशन पुत्र बैजनाथ व नितिन उर्फ भोला पुत्र अलगू को रिफ्तार किया गया है। इनका सरगना फरार है जो अहमदाबाद में है। ये लोग संगठन बना कर अपराध करते थे। भीड़ भाड़ वाले स्थान से बाइक को गायब करते थे। चोरी की सामानों को बरडीहा गांव मेंे ही रखते थे। इसके बाद उसे बेच देत थे। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 13 बाइक, 11 पंप, एक लैपटाप, एक लेमिनेशन मशीन, एक स्कै नर आदि बरामद हुआ। उनके विरूद्ध नगर कोतवाली में पांच व रौनापार थाना में तीन मामले दर्ज हैं। पुलिस टीम में नगर कोतवाली प्रभारी अनिल सिंह, चौकी प्रभारी बलरामपुर मनोज कुमार सिंह, स्वात टीम के उपनिरीक्षक विपिन कुमार सिंह सहित अन्य लोग शामिल रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment