.

.

.

.
.

ओडिशा में इंडिया थिएटर ओलयम्पियाड में जलवा बिखेर कर आये हुनर के कलाकारों का हुआ सम्मान

नाटक " अज़ब मदारी-गज़ब तमाशा ' के लिए सुनील दत्त विश्वकर्मा को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार मिला 

हिंदी नाटकों की श्रेणी में प्रथम तथा करन सोनकर को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का प्रथम पुरस्कार मिला

आजमगढ़ : इंडिया थिएटर ओलयम्पियाड कटक ओडिशा में प्रतिभाग करके वापस आज़मगढ़ आने पर हुनर संस्थान आज़मगढ़ के कलाकारों का प्रतिभा निकेतन स्कूल में सम्मान किया गया। इस अवसर पर हुनर संस्थान के सचिव/ रंगकर्मी सुनील दत्त विश्वकर्मा ने बताया कि 1 सितंबर से लेकर 12 सितंबर तक यह आयोजन उत्कल युवा सांस्कृतिक संघ कटक द्वारा आयोजित किया गया था । जिसमे देशभर के दो सौ से ऊपर नाटक व नृत्य दलों व दस विदेशी दलों ने प्रतिभाग किया। इस नाट्य समारोह में हर भाषा के नाटक हुये । मातृभाषा हिंदी में हुनर के हुनरबाज़ों ने अख़्तर अली द्वारा लिखित नाटक " अज़ब मदारी-गज़ब तमाशा 'का सफल मंचन सुनील दत्त विश्वकर्मा के निर्देशन में किया और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का प्रथम पुरस्कार जीता। वही नाटक को हिंदी नाटकों की श्रेणी में प्रथम तथा करन सोनकर को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का प्रथम पुरस्कार मिला। रंगमंच के क्षेत्र में लगातार कार्य करने व नवोदित प्रतिभाओ के हुनर को निखारने के लिए सुनील दत्त विश्वकर्मा को "" नेशनल कला भूषण अवार्ड 2019 "" से सम्मानित किया गया। ग्यारह सदस्यीय इस दल में काजल सिंह, करिश्मा सिंह,अनु राधा राय , कमलेश सोनकर, अमरजीत विश्वकर्मा, रवि चौरसिया, विकाश सोनकर,आकाश गोंड़ शामिल थे।दल की इस उपलब्धि पर सभी ने मुक्तकंठ से सराहना की और वापस जनपद आने पे डॉ पीयूष यादव, अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन अंपायर अजेंद्र राय, रमाकान्त वर्मा, मनीष रतन अग्रवाल, संस्थान अध्यक्ष मनोज यादव, हेमंत श्रीवास्तव , डॉ शशिभूषण शर्मा, गौरव मौर्य, शशि सोनकर, पंकज पांडेय, सपना बनर्जी, डॉ पंखुड़ी मौर्य , अभिनेता व निर्देशक सुजित अस्थाना ने स्वागत किया और उत्तरोत्तर प्रगति के लिए शुभकामनाएं दीं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment