.

.

.

.
.

श्रम विभाग की योजनाओं में सहायता राशि लगभग दोगुनी की जा रही है- अध्यक्ष श्रम कल्याण परिषद

श्रमिकों एवं उद्यमियों को प्रेरित करके योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ पंहुचाया जाए - सुनील भराला

आजमगढ़: श्रम कल्याण परिषद, श्रम मंत्रालय, उत्तर प्रदेश सरकार के अध्यक्ष एवं सदस्य केवीआइसी आयोग, भारत सरकार (राज्य मंत्री) सुनील भराला की अध्यक्षता में शुक्रवार को सर्किट हाउस के सभागार श्रम विभाग के अधिकारियों, श्रमिक, उद्यमियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मंडलीय समीक्षा बैठक हुई। अध्यक्ष ने श्रम कल्याण परिषद की ओर से संचालित पंजीकृत दुकान एवं कारखानों में कार्य करने वाले श्रमिकों के लिए संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। बताया कि योजनाओं के अंतर्गत सहायता राशि लगभग दोगुनी की जा रही है जिससे योजनाएं और उपयोगी बन सके। परिषद द्वारा संचालित योजनाओं के अंतर्गत दुकानों एवं कारखानों में कार्यरत श्रमिकों द्वारा आवेदन बहुत कम दिए जाते हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों एवं उद्यमियों को प्रेरित करके कल्याणकारी योजनाओं के अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त कर उन्हें लाभान्वित कराया जाए। परिषद के सदस्यों के साथ विचार-विमर्श के बाद आजमगढ़, मऊ एवं बलिया के सभी मजदूरों से कहा कि वे श्रम कल्याण परिषद में सहायता के लिए अपना आवेदन श्रम विभाग में प्रस्तुत कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर श्रम कल्याण परिषद के सदस्य राधेकृष्ण त्रिपाठी, कन्हैया लाल भारती, अजीत जैन, कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा व उप श्रमायुक्त रोशन लाल, मंडल के तीनों जिलों के श्रम प्रवर्तन अधिकारी जयशंकर प्रसाद, दिनेश कुमार विश्वकर्मा, मान सिंह, शशिकांत पांडेय, धीरज सिंह आदि थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment