.

.

.

.
.

जीयनपुर :पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने नगर में किया फ्लैग मार्च

फ्लैग मार्च त्योहारों को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाये रखने  को निकाला गया -राम जनम ,सीओ 

सगड़ी : आजमगढ़ : तहसील क्षेत्र के जीयनपुर पुलिस द्वारा नगर पंचायत जीयनपुर के विभिन्न वार्डों में अर्धसैनिक बल के जवानों के साथ फ्लैग मार्च कर शांति बनाए रखने की अपील की। वहीं दूसरी तरफ फ्लैग मार्च के दौरान एक बार लोग अर्धसैनिक बल आईटीबीपी के जवानों के साथ फ्लैग मार्च करते हुए देखकर सहम उठे कि कहीं कोई अनहोनी तो नहीं हुई है। लेकिन कुछ ही देर में सीओ सगड़ी रामजनम व कोतवाल विमलेश कुमार से पूछताछ की गई तो लोगों को राहत मिली। फोर्स ने जीयनपुर नगर क्षेत्र के आजाद नगर, कुरेश नगर, चुनुगपार,खंगा, बहरामपुर,टड़वा बद्दोपुर,मुबारकपुर मोड़, हसन पट्टी ,बिलरियागंज मार्ग ,अजमतगढ़ मार्ग, आजमगढ़ मार्ग ,दोहरीघाट मार्ग, आदि से होते थाने पहुंची।
इस दौरान दर्जनों की संख्या में जीयनपुर पुलिस के एसआई सिपाही और आईटीबीपी के जवानों के साथ फ्लैग मार्च कर शांति का बनाए रखने के लिए संदेश दिया। यह भी एहसास कराया की त्योहार के समय यदि किसी प्रकार की घटना हुई तो उसे हम हल्के में नहीं लेंगे और कठोर कार्रवाई करेंगे। सीओ सगड़ी राम जनम ने बताया कि यह फ्लैग मार्च मुहर्रम आदि त्योहारों को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए निकाला गया है। सभी से शांति बनाए रखने की लोगों से अपील की है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment