.

.

.

.
.

सरायमीर : मोहर्रम का चाँद निकलते ही मजलिस व जुलूसों का दौर शुरू हो गया


इस्लाम का मतलब सलामती है, इसमें ज़ुल्म ज्यादती और आतंक की कोई गुंजाइश नही है- मौलाना शारिब अब्बास

सरायमीर : आजमगढ़ : मोहर्रम का चाँद निकलते ही कस्बा सरायमीर व ग्रामीण क्षेत्रों मे मजलिस व जुलूसों का दौर शुरू हो गया है कस्बे के विभिन्न इमामबाड़ो को अलम, ताबूत, तबर्रूकात,व कुरआनी आयात और अक़वाले मासूमीन के बैनरो से सजाया गया है वहीं मकानों के छतों पर और सड़क के किनारे ग़म का प्रतीक काले झण्डे लगाये गये हैं। मजलिस को संबोधित करने के लिए बनारस, गाज़ीपूर, अम्बेडकर नगर से मौलाना हज़रात भी आ चुके हैं। इमाम हुसैन 2 मोहर्रम को करबला पहुँचे थे उसी की याद मे सिरादी पूरा स्थित अज़ाखाना ज़हरा से निकलने वाला कदीम जुलूस हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी अपने परम्परागत तरीके से 8 बजे सुबह मे बादे मजलिस शबीह ज़ुल्जनाह व अलम मुबारक के साथ बरामद हुआ जो अपने पुराने रास्ते से होता हुआ चौक स्थित अज़ाखाना अबु तालिब पहुँच कर समाप्त हुआ। पहली मजलिस को संबोधित करते हुए अकबरपूर से आए मौलाना शारिब अब्बास ने कहा कि इस्लाम का मतलब सलामती है इस्लाम धर्म मे ज़ुल्म ज्यादती , क़त्ल व गारतगिरी और आतंक की कोई गुंजाइश नही है धर्म और जाति बिरादरी  के नाम पर किसी को धोखा देना बहुत बड़ा जुर्म है, कुरआन मे साफ़ तौर पर लिखा हुआ है कि दीन मे कोई ज़बरदस्ती नही है धर्म के मामले मे हर आदमी अज़ाद है किसी को हक़ नहीं है कि ताकत के दम पर अपना मज़हब किसी से मनवाये। मौलाना ने कहा कि ये जो जेहाद के नाम पर आतंकी घटनाएँ हो रही हैं ये इस्लाम को बदनाम करने की कोशिश है, सही इस्लाम रसूले अकरम व उनकी औलाद और उनके बावफ़ा अस्हाब की सीरत मे मिलेगा। जुलूस मे तकरीर करते हुए सैयद जीशान अली निजामाबादी ने इमाम हुसैन की शहादत और उनके छोटे छोटे बच्चों पर होने वाला ज़ुल्म बयान किया तो वहाँ मौजूद मातमदारो की आंखों से आंसू छलक पड़े। जुलूस मे अन्जुमन सज्जादिया कोपागंज मऊ, अन्जुमन मोहिब्बाने हुसैन समन्दपूर, अन्जुमन मासूमीया रजि मुबारकपूर, अन्जुमन इमामिया अमिलो, और अन्जुमन मोहिब्बाने हुसैनी मुबारकपूर ने नौहा मातम किया ।संचालन शिया कमेटी के मीडिया इंचार्ज मोहम्मद हुसैन ने किया आखिर मे कमेटी के अध्यक्ष कायम रज़ा ने सभी का अभार प्रकट किया ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment