.

.

.

.
.

रौनापार थाने में घंटों पंचायत हुई, पुलिस ने प्रेमी युगल की शादी कराई

आजमगढ़ : रौनापार थाना क्षेत्र के एक गांव की 20 वर्षीया युवती दूसरे गांव के 22 वर्षीय युवक का एक वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती शादी करने पर अड़ गई,मगर युवक पक्ष शादी से इंकार कर दिया। पुलिस की पहल पर गुरुवार को रौनापार थाने में घंटों पंचायत हुई। पंचायत के बाद पुलिस ने प्रेमी युगल की शादी कराई।
रौनापार थाने के एक गांव की 20 वर्षीया युवती से दूसरे गांव के युवक से पिछले एक वर्ष से प्रेम का सिलसिला चल रहा था। इसकी जानकारी होने पर युवती पर उसके परिजनों ने पहरा लगा दिया। डाट-फटकार युवती को घर में रखना शुरू कर दिया,मगर युवती अपने प्रेमी से ही शादी करने परिजनों के सामने अड़ गई। मजबूर होकर उसके पिता ने लड़का पक्ष के परिजनों के समक्ष शादी करने की बात रखी। मगर लड़का पक्ष ने शादी करने से इंकार कर दिया। बेटी की जिद के आगे मजबूर होकर पिता गुरुवार को रौनापार थाने पर गया और एसओ कृष्णानंद प्रसाद से सारी बात बताई । इसे गंभीरता से लेते हुए उन्होंने लड़का पक्ष को तलब किया । ग्राम प्रधान सहित अन्य लोगों की उपस्थिति में थाना परिसर में दोनों पक्षों के बीच घंटों पंचायत हुई। काफी मशक्कत के बाद लड़का पक्ष शादी करने को राजी हुआ। तब कहीं जाकर थाने के बगल में काली मंदिर पर प्रेमी युगल ने शादी रचाई।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment