.

.

.

.
.

मुहम्मदपुर :ग्राम पंचायतों में जल शक्ति अभियान के तहत दी गई जानकारी

जल है तो कल है , गांव का पानी गांव में खेत का पानी खेत मे - तकनीकी सहायक

मुहम्मदपुर : आजमगढ़ : ब्लॉक मुहम्मदपुर के ग्राम पंचायत असाढ़ा ,नंदाव,गोसडी व ग्राम पंचायत रानीपुर रजमो में जल शक्ति अभियान के तहत लोगों को जानकारी दी गई। जहाँ ग्राम रोजगार सेवक राम अवतार ने महिलाओं को कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन महिला सशक्तिकरण की दिशा में बढ़ता एक सार्थक कदम है। इसके तहत गांव में समूह का गठन करें और समूह से समृद्धि की ओर परिवार को अग्रसारित करें । सरकार की मंशा है कि समूह के माध्यम से गांव में लोगों को रोजगार दिया जाए और मनरेगा से संबंधित अन्य योजनाएं सरकार समूह के माध्यम से ही लोगों तक पहुंचा रही है। मनरेगा के तहत आप लोग खेत का समतलीकरण व मेड़बन्दी करवा सकती है , मेड़ बंद करने से खेत के मिट्टी का कटाव कम होगा और खेत की उर्वरा शक्ति नष्ट होने से बचेगी और उसके बदले में आप लोगों को मनरेगा के तहत मजदूरी मिलेगी। सरकार की सोच है कि परिवार को चलाने में महिलाओं की अहम भूमिका होती है। इसलिए सरकार समूह के माध्यम से लोगों को और रोजगार देने का प्रयास कर रही हैं।
तकनीकी सहायक दलसिंगार राम ने जल संरक्षण व वर्षा जल संचयन के विशेष अभियान के तहत जानकारी दी। जिसमें ने बताया कि वह जल का संचयन व संरक्षण करें, जल है तो कल है , गांव का पानी गांव में खेत का पानी खेत मे। स्वच्छ पेय जल का प्रयोग करें गांव में वृक्षारोपण कराएं ताकि उन्हें शुद्ध हवा मिल सके । इस अवसरउर्मिला, निर्मला, आशा, अनिता,विद्यावती, सावित्री, रामराजी,निक्की, सरिता, पूनम बेचन ,राजेन्द्र, पंकज, जितेंद्र आदि लोग उपस्थित थे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment