.

.

.

.
.

मुबारकपुर : प्रधानमंत्री शहरी आवास आवंटन में गड़बड़ी की शुरू हुई जांच, मच गया हडंकप

100 से अधिक लोगों से अवैध वसूली की सूचना मिली, अधिकारियो ने नोट किये कई नाम  

आजमगढ़ : नगर पालिका परिषद मुबारकपुर क्षेत्र में पीएम आवास आवंटन में धांधली की शिकायत पर हंडकंप मच गया है। सोमवार को पीओ डूडा अरविंद कुमार पांडेय मुबारकपुर कस्बे में पहुंच गये और आवास आवंटन में हुई गड़बड़ी की जांच पड़ताल शुरू कर दिया।
मुबारकपुर कस्बे में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में जम कर धांधली की गई है। अपात्रों को आवास का आवंटन कर दिया गया है तो वहीं पात्र आज भी आवास के लिए चक्कर लगा रहे है। सोमवार को पीओ डूडा अरविंद पांडेय अपनी टीम के साथ कस्बे में पहुंच गये और पात्रों व अपात्रों की जांच पड़ताल किया। कस्बे में ऐसे व्यक्तियों को आवास आवंटित कर दिया गया है, जिसके पास पहले से पक्के मकान थे और उन्हें दूसरी मंजिल पर आवास आवंटन के लिए धनराशि जारी कर दी गई। वहीं कई ऐसे भी परिवार है जो आज भी टीनशेड आदि में रह रहे है और उनके आवास का आवंटन अब तक नहीं हुआ है। कईयों ने आवास आवंटन के लिए पैसा भी दे दिया है और आवास निर्माण के लिए धनाशि आने का इंतजार कर रहे है। छह सितंबर को भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री विभा बरनवाल व आरएसएस के नगर संचालक विजय वर्मा ने आवास आवंटन के नाम पर धनउगाही का आरोप लगाया था और डीएम को पत्रक भी सौंपा था। शिकातय पर डीएम ने पीओ डूडा को जांच का निर्देश दिया था। जिस पर पीओ डूडा ने सोमवार को मुबारकपुर कस्बे में पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू किया। इस दौरान काफी संख्या में लोगों ने पहुंच कर अपनी शिकायत भी उनके सामन दर्ज कराया। पीओ डूडा ने बताया कि 100 से अधिक लोगों से अवैध वसूली की सूचना मिली है। उन्हें चिन्हित किया जा रहा है। इस दौरान पीओ डूडा ने मौके पर कई लोगों के नाम भी नोट किये। इस दौरान गोपाल जायसवाल ने बताया कि कई ऐसे लोगों को आवास आवंटित कर दिया गया है, जिनके मकान पहले से बने थे और उन्हें साफ-सफाई करा कर मकान पर आवंटन दर्ज करा दिया गया है। यह कवायद कर सरकारी धन का बंदरबाट किया गया है। इस पर पीओ डूडा ने जांच करा कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस अवसर पर नपा कर्मी राजन चौधरी, मोनू सिंह, सरबजीत यादव आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment