.

.

.

.
.

आजमगढ़: गांवों में नियुक्त होंगे 494 ग्राम पहरी, यह होगी योग्यता

भर्ती किए जाने के लिए तीन सदस्यीय चयन समिति का गठन किया गया

आजमगढ़: जनपद के कई गांवों में ग्राम प्रहरी की तैनाती नहीं होने से सुरक्षा व्यवस्था पर असर पड़ रहा था। जिलाधिकारी और एसपी ने इन पदों को भर कर सुरक्षा को तगड़ी करने की योजना बनाई है। इसके तहत गांवों में खाली पड़े 494 ग्राम पहरी के पदों को भरा जाएगा।
इच्छुक पात्र व्यक्ति की ओर से 20 सितंबर तक संबंधित थाने और कोई समस्या होने पर डीएम कार्यालय में इसके लिए आवेदन किया जा सकता है। चयन के लिए संबंधित एसडीएम की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। एसपी से मिली सूचना के अनुसार जनपद में कुल 494 ग्राम प्रहरी (चौकीदार) के पद रिक्त थे। इससे गांवों की सुरक्षा और पुलिस के सूचना तंत्र पर असर पड़ रहा था। इन पदों पर भर्ती किए जाने के लिए डीएम एनपी सिंह की ओर से तीन सदस्यीय चयन समिति का गठन किया गया है। समिति के अध्यक्ष संबंधित गांव के एसडीएम होंगे ।उस क्षेत्र के सीओ और थाना प्रभारी समिति के सदस्य होंगे। क्षेत्र से सम्बंधित सीएचसी-पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी की ओर से आवेदकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। चयन के लिए 20 सितम्बर तक संबंधित थाने में आवेदन कर सकेंगे। थानों में आवेदन करने में यदि कोई कठिनाई आए तो आवेदक जिलाधिकारी कार्यालय में न्याय सहायक पटल पर आवेदन दे सकता है।
यह होगी योग्यता--आवेदक को उसी ग्राम का निवासी होना चाहिए।
--हिंदी पढ़ने और देवनागरी लिपि में लिखने का ज्ञान होना चाहिए।
--साइकिल चलाने का ज्ञान होना आवश्यक है।
--ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने आठवीं की पढ़ाई की उन्हें वरीयता प्रदान की जाएगी।
--रिक्त पदों की सूचना थाने और तहसील मुख्यालय से प्राप्त की जाएगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment