.

आजमगढ़ : जेवाईएसएस टीम ने प्रभारी मंत्री से रखी महिला अस्पताल का दूसरा गेट खोलने की मांग

महिला अस्पताल का दूसरा गेट बन्द किया जाना ब्रिटिश शासन के आदेश की भांति अटल दिखाई पड़ता है - विनीत सिंह रिशु, संयोजक, जागो युवा संस्थान 

आजमगढ़ : जेवाईएसएस सामाजिक संगठन की टीम ने जिले में आये प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आजमगढ़ के नए प्रभारी श्री सुरेश राणा को ज्ञापन देकर आज़मगढ़ जिला महिला चिकित्सालय के दुसरे गेट को खुलवाने की अपील। ज्ञापन देने वालों ने मंत्री को अवगत कराया की महिला के परिसर में मुख्य द्वार पर दो गेट लगे हुए है पहले दोनों गेट खुला करते थे लेकिन विगत कुछ वर्षो से एक गेट बंद कर दिया गया है जिससे कि अस्पताल शहर के केंद्र में स्थित होने के कारण हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है, कई बार तो घण्टो एम्बुलेंस तक फांसी रह जाती है। जिससे मरीजो को काफी समस्याओ का सामना करना पड़ता है। कई बार हम सभी समाजिक संगठन जागो युवा (जेवाईएसएस) के लोगो के साथ ही अन्य संगठनों ने जनपद के सभी अधिकारियो को मामले का संज्ञान दिया लेकिन तमाम प्रयासों के बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है।
जबकि उस गेट को खुलवाने के लिए पुलिस से लेकर जिला प्रशासन ने कई बार अस्पताल प्रबंधन से बात किया लेकिन हर बार कोई न कोई अजीब बहाना बना कर उक्त गेट खोलने से इंकार कर दिया गया।
जेवाईएसएस संयोजक विनीत सिंह रिशु ने कहा कि महिला अस्पताल का गेट दूसरा बन्द किया जाना ब्रिटिश शासन के आदेश की भांति अटल दिखाई पड़ता है , आज हमने मंत्री जी को पत्रक दिया है अगर जल्द ही गेट नही खुलता है तो हम वही पर धरने पर बैठने के लिए मजबूर होंगे।
इस अवसर पर आलोक सिंह , विनीत सिंह रिशु, धर्मवीर चौहान, अश्वनी सिंह, शौर्य सिंह, ऋषभ राय, सुरेंद्र यादव आदि लोग रहें। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment