15 दिनों के अंदर जुर्माना जमा करने का निर्देश , इसके बाद भी यदि विद्यालय संचालित होते हुए मिलेंगे तो संबंधित विद्यालय के प्रबंधक व प्रधानाध्यापक के खिलाफ एफआईआर होगी
आजमगढ़। बिना मान्यता के संचालित हो रहे स्कूलों पर नकेल कसने की कवायद जारी है। मंगलवार को बीएसए ने दर्जन भर स्कूलों को बंद करने की नोटिस के बाद भी खुला होने पर एक-एक लाख का जुर्माना लगाने की कार्रवाई की। नये सत्र की शुरूआत के साथ ही शासन ने बिना मान्यता वाले स्कूलों को बंद कराने का फरमान जारी किया था। डीएम एनपी सिंह ने भी जब इस बाबत बीएसए की नकेल कसी तो कार्रवाई शुरू हो गई। बीएसए ने मंगलवार को 11 विद्यालयों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए एक-एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि खंड शिक्षाधिकारी अहरौला की आख्या पर सेंट मैरी स्कूल कोठरा, आरएन पब्लिक स्कूल बहेरा, एसकेडी शिक्षण संस्थान महमूदपुर व ज्योतिबा फूले उप्रावि अलौवा, खंड शिक्षाधिकारी फूलपुर की आख्या पर कौशिल्या देवी शिक्षण संस्थान, दुर्गा जी शिक्षण संस्थान व क्रांति शिक्षण संस्थान भोरमऊ, सठियांव की आख्या पर प्रयास एकेडमी जहानागंज रोड, रेडिएंट फाउंडेशन स्टेशन रोड, पवई की आख्या पर होली क्राइस्ट चिल्ड्रेन स्कूल अहिलासपुर व खंड शिक्षाधिकारी अतरौलिया की आख्या पर पीएन मेमोरियल स्कूल मदनपट्टी के खिलाफ यह कार्रवाई हुई है। इन सभी विद्यालयों को 15 दिनों के अंदर जुर्माना जमा करने का निर्देश दिया गया है। इसके बाद भी यदि विद्यालय संचालित होते हुए मिलेंगे तो संबंधित विद्यालय के प्रबंधक व प्रधानाध्यापक के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी।
Blogger Comment
Facebook Comment