.

.

.

.
.

आजमगढ़ : डीएम के निर्देश पर कई क्षेत्रों में अवैध सोनोग्राफी केंद्रों पर हुई जाॅच, 09 हुए सीज

सीज सोनोग्राफी सेंटर पर दर्ज होगा मुकदमा,आगे भी होगी ऐसी कार्यवाही -जिलाधिकारी 

प्रशासन की इस कार्रवाई से मचा हड़कंप,दर्जनों संचालक शटर बंद कर फरार हुए  

आजमगढ़ 25 सितम्बर-- जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा अतरौलिया, लालगंज, फूलपुर तथा निजामाबाद में अवैध रूप से चल रहे सोनोग्राफी सेन्टरों का रैण्डम आधार पर चिन्हित करते हुए टीम से जाॅच करायी गयी। जाॅच टीम में संबंधित एसडीएम, एक डिप्टी सीएमओ सम्मिलित थे तथा उनको जिलाधिकारी द्वारा रैण्डम आधार पर जाॅच करने के निर्देश दिये गये थे।
जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि कुल 15 सोनोग्राफी सेन्टरों की जाॅच करायी गयी है, जिसमें 09 अल्ट्रा सोनोग्राफी सेन्टर मानक के अनुरूप न होने पर सीज कर दिया गया है। सीज किये हुए अल्ट्रा सोनोग्राफी सेन्टरों में सत्यम सोनोग्राफी सेन्टर फूलपुर, चन्द्रा सोनोग्राफी सेन्टर फूलपुर, उन्नति सोनोग्राफी सेन्टर बूढ़नपुर, ईशा सोनोग्राफी सेन्टर अतरौलिया, सीमा सोनोग्राफी सेन्टर अतरौलिया, सबा हास्पिटल सरायमीर, भावना सोनोग्राफी सेन्टर लालगंज, मातृछाया सोनोग्राफी सेन्टर लालगंज, शुभकामना सोनोग्राफी सेन्टर बन्द मिला।
उक्त सीज किये गये सोनोग्राफी सेन्टरों पर कार्यवाही किये जाने के लिए सीजीएम कोर्ट में परिवाद दाखिल किया जायेगा तथा कार्यवाही भी की जायेगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि जाॅच में पाया गया कि सीज किये गये सोनोग्राफी सेन्टरों में विशेष योग्यता रखने वाले व्यक्तियों के स्थान पर दूसरे व्यक्तियों द्वारा कार्य किया जा रहा था तथा निजामाबाद में सीज किये गये सोनोग्राफी सेन्टर द्वारा सेन्टर के साथ-साथ सबा नर्सिंग होम क्लिनिक चलाने का भी पंजीकरण करा रखा था, जिसमें मानक के अनुरूप नर्स तथा मेडिकल वेस्ट के डिस्पोजल की भी मानक के अनुसार व्यवस्था न होने पर जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिये कि पंजीकरण निरस्त करें तथा एफआईआर दर्ज करायें।
आगे जिलाधिकारी ने कहा कि सोनोग्राफी सेन्टर विशेष योग्यता रखने वाले व्यक्तियों द्वारा ही संचालित किया जाय तथा जन्म पूर्व लिंग परीक्षण न करें, यह कानूनन अपराध है। जिलाधिकारी ने बताया कि आगे भी सोनोग्राफी सेन्टरों की रैण्डम आधार पर जाॅच होती रहेगी। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment