.

.

.

.
.

आजमगढ़: हिन्दी दिवस के पर डीएम ने नवांकुर साहित्यकारों सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया


प्रोत्साहन के रूप में प्रत्येक नवांकुर साहित्यकारों को 5000/ रू0 का चेक प्रदान किया गया

नवांकुर प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करने  नपद के साहित्यकारों को याद करना व युवाओं को प्रोत्साहित करना है -एन पी सिंह, डीएम   

आजमगढ़ 14 सितम्बर-- जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने हिन्दी दिवस के अवसर पर शिब्ली इण्टर कालेज मुकेरीगंज आजमगढ़ में जनपद के चिन्हित किये गये नवांकुर साहित्यकारों हेतु आयोजित नवांकुर प्रतिभा सम्मान समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि के रूप में सबसे कम उम्र की नवांकुर साहित्यकार सहजप्रीत कौर (क्षेत्र-चित्रकला) से सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर कराया गया।
इस अवसर पर अग्रसेन इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती वन्दना की प्रस्तुति की गयी। इसी के साथ ही नवांकुर साहित्यकारों में सरमीन अकमल, इप्सित पाण्डेय, मो0 सारीम द्वारा कविता की प्रस्तुति की गयी, जो बहुत ही मनमोहक रहा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह, मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, साहित्यकार डाॅ0 कन्हैया सिंह, द्विजराम यादव, जगदीश प्रसाद बरनवाल ‘कुन्द’ द्वारा संयुक्त रूप से नवांकुर साहित्यकारों में शशांक ‘आनन्द’ पुत्र सुभाष चन्द यादव ब्रम्हस्थान आजमगढ़ को कविता के क्षेत्र में महापंडित राहुल सांकृत्यायन सृजन सम्मान, इप्सित पाण्डेय पुत्री अरूण कुमार पाण्डेय जाफरपुर आजमगढ़ को कविता के क्षेत्र में अयोध्या सिंह उपाध्याय ‘‘हरिऔध’’ सृजन सम्मान, अभिनव पाठक पुत्र रविन्जय रमन पाठक हरवंशपुर आजमगढ़ को कहानी के क्षेत्र में आचार्य चन्द्रबली पाण्डेय सृजन सम्मान, कु0 जागृति पाठक पुत्री रविन्जय रमन पाठक हरवंशपुर आजमगढ़ को कहानी के क्षेत्र में पं0 लक्ष्मी नारायण मिश्र सृजन सम्मान, प्रत्यक्षा तिवारी पुत्री डाॅ0 डीपी तिवारी आसिफगंज पुरानी कोतवाली आजमगढ़ को कविता के क्षेत्र में कैफी आजमी सृजन सम्मान, शरमीन अकमल पुत्र मो0 अकमल खान अन्जान शहीद आजमगढ़ को कविता के क्षेत्र में स्व0 विश्वनाथ लाल ‘‘शैदा’’ जी सृजन सम्मान, मो0 सारीम पुत्र फैयाज अहमद खालिसपुर जीयनपुर आजमगढ़ को कविता के क्षेत्र में अल्लामा शिब्ली नोमानी सृजन सम्मान तथा सहजप्रीत कौर पुत्री दिलीप सेठ सदावर्ती अठवरिया मैदान आजमगढ़ को चित्रकला के क्षेत्र में सरनाम दास हरनाम दास सृजन सम्मान तथा प्रोत्साहन के रूप में उक्त 08 प्रत्येक नवांकुर साहित्यकारों को 5000/ रू0 का चेक प्रदान किया गया।
इसी के साथ ही ऋषिका अग्रवाल पुत्री अंकित अग्रवाल खत्रिटोला आजमगढ़, सिद्धि सिंघल पुत्री गिरीश कुमार अग्रवाल गुरूटोला आजमगढ़, सुहानी अग्रवाल पुत्री अजय अग्रवाल बिलरिया की चुंगी, आजमगढ़, वंशिका सेठ पुत्री अशोक कुमार सेठ हीरापट्टी आजमगढ़ तथा वर्तिका कृष्णा पुत्री मनोज कुमार यादव हरवंशपुर आजमगढ़, उक्त 05 नवांकुर साहित्यकारों को चित्रकला के क्षेत्र में सृजन सम्मान से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि नवांकुर प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करने का उद्देश्य जनपद के साहित्यकारों को याद करना तथा जनपद के युवाओं को साहित्य के प्रति प्रोत्साहित करना है, क्योंकि आज के युवा अपने संस्कृति/धरोहरों को भूलते जा रहे हैं। उन्होने कहा कि हिन्दी भाषा हमारे देश के प्राणधारा की संवाहक है। किसी राष्ट्र के विकास के सांस्कृतिक चेतना का माध्यम उसकी चेतना होती है। उन्होने बताया कि हिन्दी व ऊर्दू भाषा का उद्भव संस्कृत व फारसी के गर्भ से हुआ है। उन्होने बताया कि हिन्दी भाषा का उदय उत्तर प्रदेश, बिहार तथा मध्य प्रदेश के साथ ही सबसे पहले बंगाल से सन 1826 में हुआ है, वहीं से पत्र पत्रिकाओं का छपना शुरू हुआ।
उन्होने युवा पीढ़ी से कहा कि आज कल हम सबसे ज्यादा फेसबुक, व्हाट्सअप पर हिन्दी का प्रयोग करते हैं, लेकिन डिजिटल प्लेटफार्म पर ई-कामर्स, ई-गवर्नेन्स, ई-आफिस में हिन्दी का प्रयोग नगण्य है, आज हमे डिजिटल प्लेटफार्म पर हिन्दी भाषा का प्रयोग करना होगा। जिलाधिकारी ने युवाओं से कहा कि संगीत, चित्रकला, कहानी के क्षेत्र में सांस्कृतिक आन्दोलन की आवश्यकता है।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी द्वारा स्वरचित कविता भी सुनायी गयी, जिसे सुनकर सभी लोग भाव-विभोर हो गये।
अन्त में वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ0 कन्हैया सिंह जी द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किया गया।
इसी के साथ ही जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा साहित्यकार डाॅ0 कन्हैया सिहं, द्विज राम यादव, जगदीश प्रसाद बरनवाल ‘कुन्द’, प्रभु नारायण पाण्डेय उर्फ प्रेमी जी को शाल देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन प्रभुनाथ पाण्डेय उर्फ प्रमी जी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, पीडी अभिमन्यु सिंह, डीडीओ रवि शंकर राय, डीआईओएस डाॅ0 वीके शर्मा, बीएसए देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, शिब्ली इण्टर कालेज के प्राचार्य नसीम अहमद, विधायक निजामाबाद आलमबदी, वरिष्ठ साहित्यकारगण तथा उनसे संबंधित परिजन, अध्यापकगण, महिला संगठनों के प्रतिनिधि सहित पत्रकार बन्धु आदि संबंधित उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment