.

.

.

.
.

आजमगढ़ : लगातार बारिश से गिर रहे कच्चे मकान,मलबे में दब कर एक की मौत,दम्पति हुए घायल


अहरौला/मार्टीनगंज: आजमगढ़ : तहबरपुर ब्लाक के कटवा गांव में गुरुवार की रात कच्चा मकान ढह जाने से दबकर अधेड़ की मौत हो गई। वहीं मार्टीनगंज ब्लाक के कालेपबुर कठेरवां गांव में एक व्यक्ति का मकान दूसरे व्यक्ति के मकान पर ढह जाने से मलवे में दबकर पति-पत्नी घायल हो गए। गांव के लोग अथक प्रयास कर मलवा हटाकर घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनका इलाज चल रहा है । मकान ढहने से हजारो रुपये मूल्य का सामान दबकर नष्ट हो गया।
जिले में बीते दो दिनों से लगातार कभी रुककर तो कभी तेज हो रही बारिश के चलते पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश के चलते गुरुवार की रात तहबरपुर ब्लाक के कटवा गांव निवासी रामअवध राम (48) पुत्र रामदास का कच्चा मकान ढह गया। जिसमें दबकर रामअवध घायल हो गया। लोगों ने मलबा हटाकर रामअवध को बाहर निकालकर सीएचसी अहरौला में भर्ती कराया। जहां परीक्षण कर डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। रामअवध तीन भाइयों में बड़ा था। वह तीन बेटी और चार बेटों का पिता था। पुलिस ने उसकी लाश पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दी। इसीक्रम में मार्टीनगंज ब्लाक के कालेपुर कठेरवां गांव निवासी अखिलेश (30) पुत्र बांकेलाल गुरुवार की रात अपनी पत्नी सुमन (26) के साथ सोया हुआ था। तभी पड़ोसी बनवारी लाल का मकान भरभराकर अखिलेश के मकान पर गिर गया। जिससे मलबे में दबकर दोनों घायल हो गए। लोगों की मदद से इन्हें बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। ग्राम प्रधान भारत राजभर द्वारा इसकी सूचना तहसील के अधिकारियों को दी गई। इसीक्रम में पल्हनी ब्लाक के गोपालपुर गांव निवासी शैलेंद्र तिवारी का कच्चा मकान ढह गया। जिसमें दबकर हजारों रुपये मूल्य का सामान नष्ट हो गया। घटना के समय परिवार के लोग बाहर थे। ऐसे में कोई दुर्घटना नहीं हुई।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment