.

.

.

.
.

रेल प्रबंधक आजमगढ़ आदर्श रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया, साफ सफाई की भी जांच पड़ताल की

वाशिगपिट के निरीक्षण के दौरान कैफियात एक्सप्रेस में यात्रियों के बैठने की भीड़ देख नाराजगी जताई

आजमगढ़ : पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल रेल प्रबंधक यानी डीआरएम विजय कुमार पंजियार ने शुक्रवार को आजमगढ़ आदर्श रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान स्टेशन पर लगे स्टाल पर खाद्य सामग्री के संग साफ सफाई की भी जांच पड़ताल की। वाशिगपिट के निरीक्षण के दौरान यहां खड़ी कैफियात एक्सप्रेस में यात्रियों के बैठने की भीड़ देख उन्होंने नाराजगी जताई। जिम्मेदार लोगों से पूछताछ की और कहा कि इस पर तत्काल रोक लगाई जाए।
मंडल रेल प्रबंधक मऊ-मोहम्मदाबाद निरीक्षण करने के बाद सड़क मार्ग से दोपहर करीब एक बजे आदर्श रेलवे स्टेशन पहुंचे। सर्वप्रथम उन्होंने यात्री आरक्षण केंद्र के साथ ही दिव्यांगों के लिए बनी खिड़की का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने स्टेशन पर लगे स्टाल का जायजा और खान-पान के साथ ही स्वच्छता पर भी विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। वहीं अधिकारियों ने बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की। इस पर डीआरएम ने निस्तारण का आश्वासन दिया। इसके बाद उन्होंने महिला व पुरुष प्रतीक्षालय, वाटर बूथ, स्टेशन मास्टर पैनल कक्ष, अप्रोच मार्ग, माल गोदाम, प्लेटफार्म को भी देखा। स्वच्छता एवं अन्य यात्री सुख सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने को कहा। इसके बाद डीआरएम वाशिगपिट का निरीक्षण किए। इस दौरान कैफियात एक्सप्रेस यहां खड़ी थी। यात्रियों के बैठने की यहां भीड़ लगी थी। उन्होंने आरपीएफ थाना प्रभारी राशिद बेग मिर्जा से इस बारे में पूछा तो वे उचित जवाब नहीं दे सके। डीआरएम ने निर्देश दिया कि हर हाल में यात्री वाशिगपिट तक न जाने पाएं। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल परिचालन रोहित गुप्ता, मंडल इंजीनियर सामान्य एके सिंह, सीनियर डीएसटी आशुतोष पांडेय, मंडल वाणिज्य निरीक्षक अखिलेश सिंह, स्टेशन अधीक्षक बाबूराम, जीआरपी प्रभारी राजेंद्र सिंह आदि कर्मचारी उपस्थित थे। लगभग सवा घंटे निरीक्षण के बाद मंडल रेल प्रबंधक मय अधिकारी ट्रेन से वाराणसी को रवाना हो गए।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment