.

.

.

.
.

इंटरनेशनल पैराबैडमिन्टन चैंपियनशिप में भारतीय दल की फिटनेस जांचेंगे मेडिकल कालेज के डॉ विवेक सिंह

पैराबैडमिन्टन इंटरनेशनल चैंपियनशिप 2019 मॆ भाग लेने वाली टीम के साथ थाईलैंड हुए रवाना 

दिव्यांगता के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान हेतु राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित है पीजीआई चक्रपानपुर के डॉ विवेक कुमार सिंह 

आज़मगढ़ । राजकीय मेडिकल कालेज चक्रपानपुर के फिजियोथेरपिस्ट डाoविवेक कुमार सिंह  को थाईलैंड पैराबैडमिन्टन इंटरनेशनल चैंपियनशिप 2019 मॆ भाग लेने वाली भारतीय पैराबैडमिन्टन टीम के फिजियो  के रूप में महत्वपूर्ण अवसर मिला है।  डॉक्टर सिंह   आगामी 16 सितम्बर से 22 सितम्बर 2019 तक थाईलैंड में आयोजित  इस प्रतियोगिता के लिए भारतीय दल साथ रवाना हो गए हैं। चैंपियनशिप में भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ियों की फिटनेस की जांच के लिए राजकीय मेडिकल कालेज चक्रपानपुर में तैनात फीजियोथेरेपिस्ट डा. विवेक सिंह को नियुक्त किया गया है। डा. सिंह ने बैचलर डिग्री इन फीजियोथेरेपी राष्ट्रीय संस्थान कोलकाता एवं पीजी डिग्री आर्थोपेडिक्स में किया है। साथ ही फेलोशिप स्पोर्टस इंजरी अपोलो हास्पिटल से किया है। डा. सिंह को उत्तर प्रदेश सरकार ने दिव्यांगता के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान हेतु राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित किया है। पैरा बैडमिटन साउथ कोरिया एवं महिला हैंडबाल एशियन चैंपियनशिप जापान में भारतीय टीम के फीजियो रह चुके हैं। उन्होंने नेशनल गेम्स झारखंड, केरल, गुवाहटी में उत्तर प्रदेश टीम के फीजियो के रूप में सेवाएं दी है। उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स संघ द्वारा खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में फीजियो के रूप में विशिष्ट योगदान को देखते हुए उत्तर प्रदेश के चोटग्रस्त एथलीट खिलाड़ियों को फिटनेस हेतु जिम्मेदारी भी दी गयी थी । इसके पूर्व डा. सिंह द्वारा राष्ट्रीय क्रास कंट्री एथलेटिक्स प्रतियोगिता मथुरा, नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भी सेवाएं दी हैं। आल इंडिया इंटर रेलवे व आल इंडिया पुलिस प्रतियोगिताओं में फीजियो के रूप में सेवाएं दी हैं। डॉ विवेक की इस उपलब्धि पर शुभचिंतकों  में हर्ष व्याप्त है।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment