.

.

.

.
.

आजमगढ़: घाघरा में बाढ़ के खतरे पर डीएम गंभीर,डिप्टी कलेक्टर को प्रभावित क्षेत्र में तैनात किया

डिप्टी कलेक्टर आजमगढ़, आशाराम को तत्कालिक प्रभाव से तहसील सगड़ी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए दिनांक 14 अक्टूबर 2019 तक के लिए सम्बद्ध किया गया 

आजमगढ़ 20 सितम्बर-- शुक्रवार को जिले के सगड़ी क्षेत्र में घाघरा नदी के उफान और कटान वाले गांवों का जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने निरीक्षण किया था। उस दौरान जानकारी मिली की पिछले कुछ घंटो में घाघरा का जलस्तर बढ़ रहा है। इस डीएम ने बताया है कि वर्तमान में घाघरा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है, तथा भविष्य में जलस्तर और भी बढ़ने की सम्भावना बनी हुई है, जिसके कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। उपरोक्त के दृष्टिगत जनहित एवं शासकीय कार्यहित में डिप्टी कलेक्टर आजमगढ़, आशाराम को तत्कालिक प्रभाव से तहसील सगड़ी में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए दिनांक 14 अक्टूबर 2019 तक के लिए सम्बद्ध किया जाता है तथा जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि वह अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 के निकट पर्यवेक्षण एवं उप जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर बाढ़ क्षेत्र के व्यक्तियों/परिवारों से सम्पर्क करके आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment