.

.

.

.
.

आजमगढ़ : बिजली दर के वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस ने लॉलटेन जुलूस निकाला

प्रदेश सरकार लगातार जनता पर टैक्स लगाकर बोझ लादती जा रही है- हवलदार सिंह,जिलाध्यक्ष  

आजमगढ़ : कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के आह्वान पर कांग्रेसियों ने 12 फीसद बिजली दर के वृद्धि के खिलाफ लॉलटेन जुलूस निकाला। सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की। साथ ही चेतावनी दी कि अगर सरकार वृद्धि वापस नहीं ली तो कांग्रेस पार्टी सड़क पर उतरकर आंदोलन को बाध्य होगी।
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हवलदार सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार जनता पर टैक्स लगाकर बोझ लादती जा रही है। अभी रोडवेज में किराया वृद्धि करके बोझ बढ़ाया था। अब बिजली में 50 पैसे प्रति यूनिट वृद्धि कर आम जनमानस को सरकार परेशान कर रही है। ट्राफिक नियमों में परिवर्तन कर भारी भरकम पैसा जुर्माना के रूप में पब्लिक से वसूला जा रहा है। इतना नहीं नहीं वाहन चालकों को वेवजह परेशान किया जा रहा है। जनता में काफी आक्रोश है। उन्होंने कहा कि सरकार मांगों पर गंभीरता पूर्व विचार कर बिजली वृद्धि वापस ले। इस मौके पर चंद्रपाल यादव, सुनील कुमार सिंह, गुफरान अहमद, मुन्नू यादव, बेलाल अहमद, प्रमोद कुमार सिंह, डा. रमेश चंद्र शर्मा आदि रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment