.

.

.

.
.

जिस एडीओ पंचायत के क्षेत्र में पॉलीथिन मिली, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी-मंडलायुक्त

आजमगढ़, मऊ एवं बलिया के डीपीआरओ को 15 दिन का विशेष अभियान चलाने का निर्देश  

आजमगढ़: मंडलायुक्त कनक त्रिपाठी की अध्यक्षता में गुरुवार को उनके कार्यालय कक्ष में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक हुई। उन्होंने आजमगढ़, मऊ एवं बलिया के डीपीआरओ को निर्देश दिए कि 15 दिन का विशेष अभियान चलवाएं। इसमें पॉलीथिन का प्रयोग करने से होने वाली हानि व प्रतिबंध के बारे में बताएं और गांवों में सफाई अभियान भी चलाएं। चेतावनी दी कि जिस एडीओ पंचायत के क्षेत्र में पॉलीथिन मिली, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मंडलायुक्त ने स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा में कहा कि मंडल में जीओ टैगिग, एलओबी आदि की प्रगति ठीक करें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। अपर निदेशक पशु चिकित्सा को निर्देश दिए कि निराश्रित पशुओं को जल्द से जल्द सड़क से हटाकर गोवंश आश्रय स्थल पर रखें। जिस गोवंश आश्रय स्थल का निर्माण कार्य अभी अधूरा है, उसे 15 अक्टूबर तक पूर्ण कराएं। सभी पशु चिकित्साधिकारी व्यक्तिगत किसानों को 10-10 निराश्रित पशु दिलाएं और उन किसानों को 900 रुपये प्रति माह चारा के लिए दें। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना के अंतर्गत मऊ में मरीजों का इलाज कम होने पर नाराजगी व्यक्त की। सीएमओ मऊ को इसमें सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने सभी सीएचसी को योजना में इनपैनल कराने के निर्देश दिए। शहर के सभी निजी अस्पतालों को भी इसमें शामिल करने के साथ ही उनका लाभ गरीब जनता को दिलाने के निर्देश सीएमओ आजमगढ़, मऊ व बलिया को दिए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत अवशेष किसानों का पंजीकरण कर डाटा फीड कराने के भी निर्देश दिए गए। गन्ना मूल्य, विद्युत देय, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के कार्याें की भी समीक्षा की गई। इस अवसर पर जेडी कृषि एसके सिंह, आयुष्मान भारत के नोडल अधिकारी डा. वाईके राय थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment