.

.

.

.
.

भारत रक्षा दल 'का प्लास्टिक हटाओ-झोला उठाओ' अभियान',मात्र 05 रुपये में दिया बड़ा झोला

अभियान के अंतर्गत जिले में कुल एक लाख झोला उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है - हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव

आजमगढ़: 'प्लास्टिक हटाओ-झोला उठाओ' अभियान के अंतर्गत भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने नवरात्र के प्रथम दिन रविवार को मुख्य चौक पर लोगों को झोला के लिए जागरूक किया। मात्र पांच रुपये में बड़े आकार का झोला भी उपलब्ध कराया।
कार्यकर्ताओं ने प्लास्टिक थैली से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया। झोला लेकर बाजार जाने की आदत डालने के लिए संगठन ने तय किया कि हम सस्ते दर पर लोगों को झोला देंगे, जिससे लोग आकर्षित होकर लेंगे और उसका उपयोग करेंगे। कुछ दिन में सबकी आदत में झोला शुमार हो जाएगा। कार्यकर्ताओं ने बताया कि यह अभियान पूरे जिले में चलेगा। पहले दिन मुख्य चौक से बड़ादेव तक 500 झोले की बिक्री सुबह 10 से एक बजे तक की गई। संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव ने बताया कि अभियान के अंतर्गत जिले में कुल एक लाख झोला उपलब्ध कराने का निर्णय सहयोगियों ने लिया है। अभियान में प्रमुख रूप से मो. अफजल, उमेश सिंह गुड्डू, सुनील वर्मा, राजन अस्थाना, मनीष कृष्ण, बृजेश मिश्रा, दिनेश राय, प्रवीण कुमार, विपुल श्रीवास्तव, नसीम अहमद, प्रतीक मोदनवाल, मो. शाहिद,अमित मिश्रा, आलोक शर्मा, रामचंद्र यादव थे। ने शुरू किया  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment