.

.

.

.
.

बिलरियागंज : नाली व सड़क पर किए गए अतिक्रमण पर प्रशासन का डंडा चला

बिलरियागंज :आजमगढ़: बिलरियागंज थाना क्षेत्र के भगतपुर कस्बा में नाली व सड़क पर किए गए अतिक्रमण पर रविवार को जिला प्रशासन का डंडा चला। खंड विकास अधिकारी ने जेसीबी के माध्यम से अतिक्रमण को हटवाया। इस दौरान अतिक्रमण करने वालों में हड़कंप सरीखा माहौल रहा। वहीं आमजन व राहगीरों ने राहत की सांस ली।
विकास खंड बिलरियागंज से सटे उत्तर तरफ भगतपुर कस्बा में अतिक्रमण करने से नालियां जाम हो गई थी। नाली जाम होने से सड़क पर नाली का पानी जमा हो गया था। जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। आए दिन स्कूली बच्चे गिरकर चोटिल होते थे। इसकी शिकायत ग्रामीणों व व्यापार मंडल के सदस्यों ने गत 22 अगस्त को खंड विकास अधिकारी बिलरियागंज से की। साथ ही मांग पूरी न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी भी दी थी। समस्या को गंभीरता से लेते हुए सगड़ी के उपजिलाधिकारी रावेंद्र सिंह, बिलरियागंज के बीडीओ बाबूराम पाल व थानाध्यक्ष अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जेसीबी के माध्यम से नाली से अतिक्रमण हटवाया और नाली की साफ-सफाई कराई। क्षेत्रवासियों ने इस सफलता का श्रेय व्यापार मंडल को दिया और उनकी सराहना की। इस अवसर पर संजय यादव, जितेंद्र पटेल, अमित गुप्ता व बजरंग गुप्ता आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment