म्यांमार ओपेन इण्टरनेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप में शिवम् ने जीता कांस्य पदक
आजमगढ़: जिले के सपूत अन्र्तराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी शिवम शर्मा ने पुनः अपने शानदार प्रदर्शन से आजमगढ़ को गौरवान्वित करने का कार्य किया है। दिनांक 11 सितंबर से 15. सितंबर 2019 तक म्यांमार के रंगून शहर में आयोजित म्यामांर ओपेन इण्टरनेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप में अपने शानदार प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया और उक्त प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जगह बनाकर कांस्य पदक अर्जित किया। सेमीफाईनल मैच में थाईलैंड के खिलाड़ियों को कड़ी टक्कर देकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। बताते चलें कि शिवम शर्मा पुरूष युगल एवं मिक्स डबल वर्ग में प्रतिभाग करते हैं तथा पिछले वर्ष पुरूष युगल एवं मिक्स डबल वर्ग में इण्डिया नंबर-1 की रैकिंग भी हासिल कर चुके हैं। इस समय अंतर्राष्ट्रीय रैंकिग सुधारने हेतु विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर रहे हैं और राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कई उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। शिवम शर्मा की इस शानदार उपलब्धि पर विभिन्न खेल संगठनों के पदाधिकारियों एवं खिलाड़ियों में हर्ष व्याप्त है एवं सभी ने उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनायें प्रेषित की है। शिवम शर्मा को बधाई देने वालों में मुख्य रूप से डाॅ0 स्वास्ति सिंह, डाॅ0नितिन सिंह, डाॅ0 पी0के0 राय, डाॅ0 पीयूष सिंह यादव, योगेन्द्र प्रताप सिंह, विवेक गुप्ता, आशुतोष रूंगटा, एहसान ख्वाजा, मो0 शाहिद, शफीक अहमद आदि हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment