आजमगढ़ : अतरौलिया क्षेत्र के मदियापार मोड़ पर स्थित नमन हास्पिटल पर रविवार को मुख्य चिकित्साधिकारी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापेमारी की। सीएमओ के निर्देश पर अस्पताल को सीज कर दिया गया। जबकि अस्पताल के डॉक्टर व कर्मचारी मौके से फरार हो गये। अस्पताल में एक महिला को आपरेशन से बच्चा हुआ था, जिसे जिला अस्पताल भेज दिया गया। अतरौलिया क्षेत्र में वर्तमान समय में दर्जनों झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा अवैध अस्पताल, पैथालॉजी सेंटर संचालित हो रहे हैं। इनकी लापरवाही का नतीजा है कि एक माह के अंदर दो महिलाओं की मौत हो चुकी है। विगत दिनों डिप्टी सीएमओ डॉ.एके सिंह व चिकित्सा अधीक्षक डॉ.शिवाजी सिंह के नेतृत्व में जांच टीम अतरौलिया पहुंची तो सारे अवैध अस्पताल बंद पाये गये। जिससे अवैध अस्पताल संचालकों के ऊपर कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हो सकी। वहीं शनिवार की शाम को भी डॉक्टरों की एक टीम ने नमन अस्पताल पर छापेमारी की लेकिन अस्पताल बंद पाया गया। स्वास्थ्य विभाग की टीम जब भी अतरौलिया में आती है तो इसकी जानकारी अवैध अस्पताल चलाने वाले लोगों को पहले से ही हो जाती है। रविवार को मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.एके मिश्रा के नेतृत्व में स्वास्थ्य टीम ने नमन अस्पताल मदियापार मोड़ पर छापेमारी की। मौके से अस्पताल के डॉक्टर व कर्मचारी फरार हो गये। जबकि अस्पताल के अंदर एक महिला को आपरेशन से एक बच्चा हुआ था, जिसे आईसीयू में रखा गया था। सीएमओ ने तुरंत ही बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.केके पाल को बुलाकर जच्चा-बच्चा को जिला अस्पताल के लिए भेज दिया। साथ ही सीएमओ ने नमन अस्पताल को सील करा दिया। वहीं अन्य अस्पतालों के बंद मिलने से उनके ऊपर कार्रवाई नहीं हो सकी, जिसकी लोगों में चर्चा का विषय बना रहा।
Blogger Comment
Facebook Comment