.

.

.

.
.

आजमगढ़ : युवाओं के लिए सुनहरा मौका, वाराणसी में होगी सेना भर्ती रैली

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन दो सितंबर से शुरू, आजमगढ़ समेत 12 जिलों के नौजवान करेंगे आवेदन

आजमगढ़ : वाराणसी में युवाओं के लिए भारतीय सेना में भर्ती होने का सुनहरा मौका मिला है। एक नवंबर से वाराणसी में सेना भर्ती रैली शुरू होगी। इसमें वाराणसी सेना भर्ती कार्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी 12 जिलों की सभी पदों की भर्ती होगी। यह जानकारी सेना भर्ती निदेशक कर्नल राजेश सिंह ठाकुर ने मीडिया को दी है।
सेना भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन दो सितंबर से शुरू हो गया है। वाराणसी समेत गोरखपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, मिर्जापुर, देवरिया, गाजीपुर, संत रविदास नगर, सोनभद्र, चंदौली, जौनपुर जिले के लिए भर्ती होंगी। वाराणसी के रणबांकुरे स्टेडियम में भर्ती प्रक्रिया की जाएगी।
सभी अभ्यर्थी ऑनलाइन पंजीकरण www.joinindianarmy.nic.in पर कर सकते हैं। 1 नवंबर से होने वाली रैली का पूरा कार्यक्रम 18 अक्टूबर 2019 को जारी किया जाएगा। सभी अभ्यर्थी रैली प्रवेश पत्र की प्रिंट कॉपी 17 अक्टूबर से डाउनलोड कर सकते हैं। और उसमें दी गई तारीख और समय के अनुसार रैली प्रवेश पत्र की फोटो कॉपी के साथ उपस्थित हों।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment