.

.

.

.
.

आजमगढ़ : लूट की 04 मोटरसाईकिल व अवैध असलहों के साथ तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार

आजमगढ़ : वांछित/वारण्टी/वाहन चोर की गिरफ्तारी के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नरेन्द्र प्रताप सिंह व क्षेत्राधिकारी बूढनपुर के कुशल नेतृत्व में रविवार को अहिरौला थाना पुलिस ने 03 शातिर लुटेरों दबोचा। इनके पास से पुलिस ने लूट चार बाइक 02 तमंचा बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नरेन्द्र प्रताप सिंह बताया की अहिरौला फूलपुर जाने वाली सड़क पर इन लोगों पिछले 06 माह से छोटी बड़ी लूट कर आतंक मचा रखा था। दो मामलों में तो इन अपराधियों ने लोगों को गोली भी मार दी थी। पुलिस अनुसार अहिरौला थानाध्यक्ष मदन पटेल क्षेत्र में गश्त पर थे कि मुखबीर खास ने आकर सूचना दिया कि लूट करने वाले संदिग्ध लेदौरा पराग डेयरी के पास से दो मोटरसाईकिल पर चार लोग कहीं जाने के फिराक में है अगर शीघ्रता की जाय तो पकड़े जा सकते है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर थानाध्यक्ष मय हमराही फोर्स के साथ मुखबीर खास को लेकर बसही बाजार से होकर लेदौरा पराग डेयरी के पास पंहुचे तो दो मोटरसाईकिल पर चार व्यक्ति बैठे थे। वह लोग पुलिस को देख कर भागने का प्रयास किये हिकमत अमली से मौके पर 3 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर लिया गया तथा एक अभियुक्त धान की फसल में भागने में सफल रहा। गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों का नाम पता पूछा गया तो .श्रीजेश राम पुत्र मुशाफिर निवासी युधिष्ठिरपट्टी थाना अहरौला ,शशि कुमार पुत्र फिरतु राम निवासी गोपालगंज भेदौरा थाना अहरौला, मनिष कुमार पुत्र सूर्यभान निवासी खालिसपुर थाना अहरौला बताया गया । अभि0 श्रीजेश राम उपरोक्त की जमा तलाशी से एक अदद देशी तमन्चा 315 बोर व दो अदद जिन्दाकारतूस बरामद हुआ तथा इनकी पूछताछ के बाद लूट की कुल 04 मोटर साइकिल बरामद की गई। एक अभियुक्त ने एक कट्टा जमीन में दबा कर रखा था जिसे बरामद कर लिया गया है।   

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment