.

.

.

.
.

बढ़ी बिजली दर,नया मोटर वाहन अधिनियम संशोधन वापस लेने की मांग पर आंदोलित हुए अधिवक्ता

निजामाबाद तहसील के वकीलों ने जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा 

आजमगढ़ : सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में शुक्रवार को निजामाबाद तहसील के वकीलों ने जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदेश सरकार से बढ़ी हुई बिजली दर को वापस लेने और केन्द्र सरकार से मोटर वाहन अधिनियम में संशोधन किए जाने की मांग करते हुए न्यायिक कार्य से विरत रहे। साथ ही राष्ट्रपति, राज्यपाल व मुख्यमंत्री को संबोधित मांगों का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।
प्रदेश सरकार द्वारा बढ़ाये गए बिजली के दाम, मोटर वाहन अधिनियम के तहत जुर्माना राशि में भारी वृद्धि को लेकर अधिवक्ता भवन पर शुक्रवार को वकील इकट्ठा हो गये। वकीलों ने इसके विरोध में जुलूस निकाला और नारेबाजी करते हुए निजामाबाद तहसील का रूख किये। बार अध्यक्ष पन्नालाल यादव एडवोकेट ने कहाकि सरकार ने गरीबों, मजदूरों, किसानों के ऊपर महंगाई का बोझ डालकर कमर तोड़ दिया है। रोड टैक्स में बेतहाशा वृद्धि से आमजन को सकते में डाल दिया है। बार एसोसिएशन सरकार की जनविरोधी नीतियों का विरोध करता है और बिजली की दर में बढ़ोत्तरी व मोटर व्हीकल एक्ट में हुए बदलाव को वापस लेने की मांग करता है। मंत्री रामाश्रय चतुर्वेदी एडवोकेट ने कहाकि बिजली के मूल्य में की गई 12 प्रतिशत बढ़ोत्तरी को वापस लिया जाए और बिजली की बढ़ी हुई दर आम आदमी की कमर तोड़ देगी। सरकार का यह नासमझ कदम आम जनता पर अतिरिक्त बोझ डालेगा। इस अवसर पर पन्नालाल यादव, रामाश्रय चतुर्वेदी, खलीकुज्जमा, जितेंद्र हरि पांडेय, अवधेश यादव, जमालुद्दीन खान आदि मौजूद रहे।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment