.

आजमगढ़ : जिले के उदीयमान 25 खिलाड़ियों को जिलाधिकारी ने सम्मानित किया

खिलाडियों को 51 सौ से लेकर 11 हजार रुपये के साथ प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं स्मृति चिन्ह दिया गया 

आजमगढ़ : नेहरू हाल में शनिवार को जिले के उदीयमान 25 खिलाड़ियों को जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने सम्मानित किया। खिलाडियों को 51 सौ से लेकर 11 हजार रुपये धनराशि के साथ प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं स्मृति चिन्ह भी दिया ।
सम्मान समारोह में कुश्ती में संध्या पाल, शशिकांत यादव को 11 -11 हजार और अन्नू यादव, प्रिया चौहान, रवि राजभर, रामप्रवेश यादव, दुर्ग विजय यादव को 51-51 सौ रुपये पुरस्कार के रूप में दिए गए। वालीबाल खिलाड़ी शशिकांत सिंह, मो.समीर, मो. असमर, अबू हमजा, कासिफ अजमल, मो.आकिफ, अब्दुल राफे, मो. असमर पुत्र अबु तालिब को 51-51 सौ की धनराशि के साथ पुरस्कृत किया गया। एथलेटिक्स खिलाड़ी अल्ताफ जावेद, अजय कुमार मौर्य ,बैडमिंटन खिलाड़ी आरूष श्रीवास्तव, जिमनास्टिक अंशू यादव को 11-11 हजार पुरस्कार के रूप में दिए गए। वहीं बैडमिंटन खिलाड़ी शशांक शेखर सिंह,कबड्डी खिलाड़ी रितेश सिंह को आठ-आठ हजार पुरस्कार धनराशि दी गई। जबकि बैडमिंटन खिलाड़ी विपिनचंद यादव, वैष्णवी अवनि, माया कुमारी को 51-51 सौ रुपये पुरस्कार धनराशि दी गई।
सम्मान से पूर्व क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी मुद्रिका पाठक ने मुख्य अतिथि निदेशक खेल डा.आरपी सिंह को बुकें भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह, उपक्रीड़ाधिकारी राजनारायण प्रसाद, प्रशिक्षक माया प्रसाद राय, भूपेंद्रवीर सिंह, तरूण कुमार, रीमा यादव, प्रवीन यादव, आशा, शैलेश यादव सहित सभी खेल संघों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment