हेड गर्ल, हेड ब्याॅव चारो सदनों के लिए हाऊस कैप्टन, हाऊस प्रीफेक्ट एवं कक्षा नायकों का चयन किया गया
आजमगढ़ : सेन्ट जेवियर्स स्कूल सम्मोपुर के प्रांगण में शनिवार को इनवेस्टिचर सेरेमनी (अलंकरण दिवस) का भव्य आयोजन किया गया। छात्र- छात्राओें के सर्वांगीण विकास को दृष्टि मेे रखते हुए उनके विभिन्न प्रकार की नैतिक जिम्मेदारियों के निर्वहन के लिए हेड गर्ल(अर्पिता सिंह 12वीं विज्ञान संकाय) हेड ब्याॅव (ऋत्विक चित्रांश 12वीं वाणिज्य संकाय) का चुनाव किया गया। चारो सदनों के लिए हाऊस कैप्टन, हाऊस प्रीफेक्ट एवं कक्षा नायकों का भी चुनाव किया गया।चुने गये छात्र संसद के छात्र-छात्राओं ने संकल्प वाक्य के साथ अपने पद पर बनकर विद्यालय के प्रति, सहपाठी छात्र- छात्राओं के प्रति एवं समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्वों को निभाने का दृढ़ संकल्प लिए। कार्यक्रम के इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध निदेशक प्रशांत चंद्रा , स्थानीय प्रबंधक अनिरुद्ध जायसवाल , प्रद्युम्न जायसवाल , प्राचार्य देवेन्द्र झा, शिक्षक- शिक्षणेत्तर कर्मचारीगण तथा समस्त छात्र- छात्राओं ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना भरपूर सहयोग दिये। प्राचार्य देवेन्द्र झा ने बच्चों के सम्बोधन में अपने विचार स्पष्ट करते हुए कहे कि विद्यालय ही एकमात्र ऐसा संस्थान है जहाँ पर बच्चों के सर्वांगिण विकास एवं नेतृत्व के गुणों को भली- भाँति विकसित किया जा सकता है ।
Blogger Comment
Facebook Comment