.

.

.

.
.

विश्व हिन्दू परिषद् ने स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया, शहर में भारी भरकम बाइक रैली निकाली

कार्यकर्ता  समाजिक कार्यों में अधिकाधिक भागीदारी करें, विश्वास है कि राम जन्म भूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण होगा - अंबरीष, पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र संगठन मंत्री

आजमगढ़ : सोमवार को विश्व हिन्दू परिषद् ने अपना स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया। इस अवसर विहिप कार्यकर्ताओं ने शहर में भारी भरकम बाइक रैली निकाली। रैली एसकेपी इंटर कालेज से शुरू होकर सिधारी स्थित राहुल प्रेक्षागृह में सभा के रूप में संपन्न हुई। जिसमें वक्ताओं ने परिषद को मजबूत करने और सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदारी करने पर जोर दिया। बाइक रैली का नेतृत्व बजरंग दल के जिला संयोजक आशुतोष पांडेय व जिला सहसंयोजक अरविद मोदनवाल ने किया। रैली एसकेपी इंटर कालेज से शुरू हुई। जो शिब्ली नेशनल रोड, मुख्य चौक, कोर्ट रोड, डीएवी रोड, रैदोपुर रोड होकर गुजरी और इसका समापन राहुल प्रेक्षागृह में हुआ। रैली के बाद राहुल प्रेक्षागृह में कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर संगठन की मजबूती के लिए विचार-विमर्श किया। मुख्य वक्ता पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र संगठन मंत्री अंबरीष ने कार्यकर्ताओं से समाजिक कार्यों में अधिकाधिक भागीदारी करने को कहा। समाज और देश हित के कार्य करने और परिषद को मजबूती देने के लिए पूरी लगन से काम करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमारा विश्वास है कि राम जन्म भूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण होगा। न्यायालय मजबूत साक्ष्य के आधार पर फैसला हमारे हक में करेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिद्धार्थ सिंह संचालन गौरव रघुवंशी ने किया। इस अवसर पर राजेश, राधा मोहन गोयल, चंदन सिंह, गौरव पांडेय, दीनानाथ सिंह, अजीत सिंह व सूरज निषाद सहित आदि उपस्थित थे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment