फूलपुर कोतवाली के चमराडीह क मामला, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात, दोनों पक्षों ने दर्ज कराया मुकदमा
फूलपुर: आजमगढ़ ; फूलपुर कोतवाली के चमराडीह में शुक्रवार को दो पक्ष आमने सामने हो गये और मारपीट और पथराव मे 01 दर्जन लोग घायल हो गये। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पंहुच कर मामले की जानकारी ली मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया । बताया गया है की शनि यादव 26 पुत्र अरबिन्द यादव निवासी चमरडीह फुलपुर की तरफ से बाईक पर पाइप एवं सीमेंट लेकर आ रहा था । रास्ते मे दूसरे पक्ष की आबादी के पास खड़ी डीसीएम में शनि यादव टकरा गया और उसी में विवाद हो गया । देखते ही देखते दोनो पक्ष आमने - सामने आ गए । गौर तलब है की पूर्व में भी खेत में बकरी चराने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ जो आज की घटना के बाद बढ़ गया। बिवाद की खबर मिलते ही दोनो पक्षो से भारी संख्या में लोग इकठ्ठे हुए और उनमे लाठी डंडा, ईंट पत्थर चलने लगा। घटना की जानकारी किसी ने सौ नम्बर पर फोन कर दिया की दो पक्षों मे बिवाद हो गया है फायरिग हो रही है । सूचना पाते ही क्षेत्राधिकारी रवि शंकर प्रसाद, कोतवाली प्रभारी शिव शंकर सिह थाने पर उपस्थित सभी पुलिस कर्मी, होमगार्ड, सौ नम्बर की पुलिस के साथ घटना स्थल पर पंहुच गए । जहा घायल सहित मौके पर मिले दो दर्जन से अधिक ब्यक्तियों को पकड़कर थाना कोतवाली भेजा । जहाँ से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ले जाकर इलाज कराया गया। दोनो पक्ष एक दूसरे पर फायरिग का आरोप लगा रहे है । परन्तु फायरिग का कोई प्रमाण नही मिला है , पुलिस भी फायरिग की घटना से इनकार कर रही है। दोनो पक्षो से घायल अनिल 26 पुत्र इनरू ,अमृत 30 पुत्र चन्द्रभूषण ,अखिलेश बिंद 48 पुत्र राम सूरत , अरुण यादव 35 पुत्र मनोरथ यादव ,सनी यादव 26 पुत्र अरबिन्द ,बीरेन्द्र 32 पुत्र राम प्रसाद , दूसरे पक्ष से मो0 शाहिद 27 पुत्र जाहिद , अबुल वफ़ा 16 पुत्र जुबेर , मो साहिल 23 पुत्र मैनुद्दीन है । जिसमे सन्नी पुत्र अरबिंद और साहिल पुत्र मैनुदीन गम्भीर रूप से घायल है । जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फुलपुर चल रहा है। दोपहर लगभग 01: 30 बजे एसपी ग्रामीण नरेंद्र प्रताप सिंह भी घटना स्थल पर पहुचे गए और उन्होंने एक सेक्शन पीएसी भेजकर कैम्प कराने का आदेश दिया । इस दौरान दोनो पक्षों की तरफ से मुकदमा लिखा गया । मौके पर सुरक्षा को लेकर भारी बंदोबस्त हैं और भारी फोर्स तैनात है, फिलहाल शान्ति है । मौके पर देर तक एस पी ग्रामीण एन पी सिह, क्षेत्राधिकारी रबि शंकर प्रसाद, तहसीलदार निजामाबाद सर्वेश कुमार, एस आई जावेद अज़हर उपस्थित रहे ।
Blogger Comment
Facebook Comment