.

.

.

.
.

आजमगढ़ : पेशी पर आया चोर पुलिस अभिरक्षा से फरार, दारोगा, दीवान व सिपाही निलंबित

जहानागंज थाना क्षेत्र में हुई चोरी के मामले में पकड़ा गया  था आरोपी 

आजमगढ़ : चोरी के आरोप में गिरफ्तार किए गए दो चोरों को जहानागंज पुलिस ने मंगलवार को चालान कर कोर्ट भेज दिया। पुलिस अभिरक्षा में कोर्ट में पेशी पर आया एक चोर पुलिस को चकमा देकर भाग गया। पुलिस अभिरक्षा से चोर के भाग जाने से हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने फरार चोर की गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरू कर दी है। इधर एसपी ने इस मामले में लापरवाही बरतने पर जहानागंज थाना के दारोगा, दीवान व सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
जहानागंज थाना क्षेत्र में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने सोमवार की रात को दो चोरों को गिरफ्तार किया था। पकड़े गए चोरों में राम अवध यादव पुत्र छेदी यादव ग्राम धरमनपुर थाना जहानागंज व राजकुमार पुत्र मुसाफिर ग्राम सेवटा थाना जहानागंज का मंगलवार को चालान कर पुलिस अभिरक्षा में पेशी के लिए सीजेएम कोर्ट भेज दिया। जहानागंज थाना के दीवान उमाशंकर सिंह व आरक्षी अजय कुमार उक्त दोनों चोरों को अपने अभिरक्षा में लेकर टेंपो से लगभग एक बजे दीवानी न्यायालय आये। टेंपो से उतरकर सिपाही दोनों चोरों को न्यायालय में पेशी के लिए लेकर जा रहे थे। इस दौरान बारिश आ गयी। बारिश से बचने के लिए पुलिस उन्हें लेकर अधिवक्ता के टीनशेड में भागने लगे। भीड़ का फायदा उठाकर रामअवध यादव हथकड़ी सरका दिया और पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। फरार चोर की दोनों पुलिस कर्मी आगे अपने स्तर से तलाश की। जब वह शाम तक नहीं मिला तो उन्होंने अधिकारियों को घटना की सूचना दी। पुलिस अभिरक्षा से चोर के भाग जाने की खबर से हड़कंप मच गया। इस संबंध में उमाशंकर ने शहर कोतवाली में फरार चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी। एसपी प्रो. त्रिवेणी सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जहानागंज के सब इंस्पेक्टर राम बहादुर यादव के साथ ही दीवान उमाशंकर सिंह व आरक्षी अजय कुमार को निलंबित कर दिया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment