.

जागो युवा टीम ने शहीदे पार्क व प्रतिमा की सफाई कर लिया झंडारोहण करने का संकल्प

हर साल की तरह इस बार भी  सभी युवा साथी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से इसी पार्क में मनाएंगे

आजमगढ़। स्वतत्रंता दिवस के पूर्व संध्या पर जेवाईएसएस सामाजिक संगठन की टीम द्वारा 105वे बुधवार को गन्दगी पर वार कार्यक्रम के तहत हर्रा की चुंगी स्थित पंडित चंद्र शेखर आजाद  पार्क व प्रतिमा की साफ सफाई कर लोगो को स्वच्छ्ता के प्रति जागरूक किया। स्वतंत्रता दिवस पर जेवाईएसएस के सभी साथी यहां झण्डारोहण करके शहीदो को सच्ची श्रद्धाजंलि अपित करेगा।
जेवाईएसएस के संयोजक विनीत सिंह रिशू ने कहा कि हर बुधवार गन्दगी पर वार अभियान के 105 सप्ताह पूरे हुए लेकिन आज़मगढ़ की नगरपालिका अभी तक शहीदो महापुरुषों के प्रतिमाओं की देख रेख करने में असफल है। शहीद-ए-आज़म भगत सिंह, चन्द्रशेखर आज़ाद पार्क के सामने कूड़े का ढेर लगा रहता है लेकिन नगर पालिका प्रशासन ने अपनी कार्यशैली में बदलाव नहीं किया है। इतना नहीं, किसी भी प्रतिमा की सफाई के लिए भी कोई कार्य नहीं किया जा रहा है लेकिन जेवाईएसएस टीम महापुरूषो शहीदो के सम्मान में आगे भी कार्य करती रहेगी। ऋषभ राय ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हम सभी युवा साथी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से इसी पार्क में मनाएंगे। इस अवसर पर ऋषभ राय, विनीत सिंह रिशू, अभिषेक कुमार, नवीन रस्तोगी, कमल आदि लोग उपस्थित रहे।   

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment