25 शहीदों के परिजनों संग पुलवामा आतंकी हमले में पूर्वांचल के शहीद 05 जवानों के परिजन सम्मानित होंगे
आजमगढ़ : कारगिल शहीद रामसमुझ यादव का श्रद्धांजलि समारोह व मेला 30 अगस्त को शहीद पार्क नत्थूपुर अंजानशहीद में मनाने की तैयारी जोरो पर चल रही है। इसमें पुलवामा आतंकी हमले में पूर्वांचल के शहीद पांच जवानों के परिजनों को सम्मानित किया जायेगा। इसके साथ ही 25 अन्य शहीदों के परिजनों को कुमाऊं रेजीमेन्ट के डिप्टी कमांडेंट कर्नल निखिल श्रीवास्तव सम्मानित करेंगे। सगड़ी तहसील क्षेत्र के नत्थूपुर अंजानशहीद निवासी रामसमुझ यादव वर्ष 1997 में वाराणसी में आर्मी के कुमाऊं रेजीमेंट में शामिल हुये। उन्होंने कारगिल में अदम्य साहस का परिचय देते हुए दुश्मनों से लोहा लेते हुए वर्ष 1999 में शहीद हो गये। तभी से शहीद पार्क नत्थूपुर अंजानशहीद में शहीद मेला व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन 30 अगस्त को किया जाता है। इसके लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। इसके लिए प्रचार-प्रसार सहित रंगरोगन व पार्क की सफाई आदि का कार्य तेजी से चल रहा है। श्रद्धांजलि सभा में पुलवामा आतंकी हमले में पूर्वांचल के पांच शहीदों पंकज कुमार त्रिपाठी महराजगंज, विजय कुमार मौर्य देवरिया, महेश यादव प्रयागराज, अवधेश कुमार यादव चंदौली, रमेश यादव वाराणसी के परिवारों को सम्मानित करने के लिए निमंत्रण भेजा गया है। इसके साथ ही पूर्वांचल के प्रत्येक जिलों से 25 अन्य शहीदों के परिजनों को भी सम्मानित किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुमाऊं रेजीमेंट के डिप्टी कमाडेंट कर्नल निखिल श्रीवास्तव कारगिल शहीदों की वीर गाथा को जनता को सुनाएंगे तथा सम्मानित करेंगे। वहीं रंगारंग कार्यक्रम के लिए जनपद के गायकों के साथ अभिनेता समर सिंह व कविता यादव विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।
Blogger Comment
Facebook Comment