.

आजमगढ़ : भूमि विवाद में जमकर ईंट-पत्थर व लाठी डंडे से संघर्ष, हवाई फायरिग,फाॅर्स तैनात

जहानागंज थाना क्षेत्र के बारीगांव मैनुद्दीनपुर में भूमि विवाद, पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया 

जहानागंज : आजमगढ़ : जहानागंज थाना क्षेत्र के बारीगांव मैनुद्दीनपुर में भूमि विवाद को लेकर मंगलवार की दोपहर को दो पक्षों के बीच जमकर ईंट-पत्थर व लाठी डंडा से संघर्ष हुआ। संघर्ष के दौरान हवाई फायरिग हुई। लाठी डंडा व ईंट पत्थर चलने से आधा दर्जन लोग घायल हो गए। मारपीट की सूचना मिलते ही सीओ सदर के साथ कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
बारीगांव मैनुद्दीनपुर गांव निवासी मुल्ला लोना व हैदर लोना के बीच भूमि को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है। पूर्व में भी उक्त दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त विवादित भूमि पर मंगलवार की दोपहर को लगभग बारह बजे मुल्ला लोना निर्माण करवा रहे थे। इस पर हैदर पक्ष के लोगों ने विरोध किया। दोनों पक्षों के बीच कहासुनी के दौरान लाठी-डंडा व ईंट-पत्थर से जमकर संघर्ष होने लगा। इस दौरान हवाई फायरिग भी हुई। संघर्ष की खबर मिलते ही सीओ सदर मोहम्मद अकमल खान के साथ कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गयी। इस संघर्ष में घायल छह लोगों को पुलिस ने अस्पताल भेजवाया। मारपीट के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है। घायलों में विपिन पुत्र मुल्ला लोना, गुड्डू पुत्र बुला लोना, हैदर, कन्हाई पुत्र सुरेंद्र समेत अन्य लोग शामिल है। डाक्टरों ने कन्हाई की हालत गंभीर देख उसे भर्ती कर लिया। अन्य घायलों का इलाज कर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया। जहानागंज थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर ने फायरिग की बात से इंकार किया। उनका कहना है कि तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment