.

.

.

.
.

आजमगढ़ : पासपोर्ट सेवा केंद्र पर परेशानियों की भरमार

सत्यापन कराने तथा पासपोर्ट हाथ में आने में कई महीने लग जा रहे हैं

आजमगढ़ : सिविल लाइन स्थित प्रधान डाकघर में स्थापित पासपोर्ट सेवा केंद्र में परेशानियों की भरमार है। ऑनलाइन आवेदन के बाद फोटो खींचकर फार्म को सबमिट होने के बाद सत्यापन कराने तथा पासपोर्ट हाथ में आने में कई माह लग जा रहे हैं। फार्म सबमिट के बाद पुलिस सत्यापन एवं एलआइयू रिपोर्ट कब लगेगी पता नहीं। लोगों की सुविधा के लिए खोला गया पासपोर्ट सेवा केंद्र मुसीबत बन गया है।
जिले में पासपोर्ट की बढ़ती मांग को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा सिविल लाइन स्थित प्रधान डाकघर में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोला गया था। शुरुआत में आवेदक का फोटो खींचकर तथा फार्म सबमिट करने के बाद भी फाइल लखनऊ मुख्यालय भेजी जाती थी। हालांकि अब सुविधाएं बढ़ी हैं फार्म को आनलाइन भेज दिया जा रहा है, लेकिन पासपोर्ट मिलने की समस्या का समाधान नहीं हो सका। विभागीय कर्मचारियों का कहना है कि यहां से पूरी कोशिश की जाती है कि पासपोर्ट बनकर आवेदक को मिल जाए लेकिन कभी-कभी लखनऊ से पासपोर्ट फंस जाता है। इसके चलते पासपोर्ट जारी होने में समय लग जाता है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment