.

.

.

.
.

आजमगढ़ : लोक कल्याण शिविर को सकुशलपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु दिया गया प्रशिक्षण

ब्लाक स्तर पर वार रूम बनाया गया , सरकारी तथा गैरसरकारी दो व्हास्टअप ग्रुप ग्रुप बनेगा 

लोक कल्याण शिविर राजस्व ग्राम स्तर पर 26 अगस्त से 12 सितम्बर तक चलाया जायेगा

आजमगढ़ 21 अगस्त-- जिलाधिकारी के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला की अध्यक्षता में नेहरूहाल के सभागार में 26 अगस्त से होने वाले लोक कल्याण शिविर को सकुशलपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु समस्त खण्ड विकास अधिकारियों, समस्त तहसीलदार/नायब तहसीलदार, विकास खण्ड के नोडल अधिकारी, विकासखण्ड में लगाये जाने वाले सेक्टर आफिसर को बैठक/प्रशिक्षण दिया गया।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि यह लोक कल्याण शिविर राजस्व ग्राम स्तर पर 26 अगस्त से 12 सितम्बर तक चलाया जायेगा।
उन्होने समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लोक कल्याण शिविर में  जन प्रतिनिधियो/गणमान्य व्यक्तियों की सहभागिता करायेगे। उन्होने ग्राम पंचायत स्तर पर रजिस्टर बनाने के भी निर्देश दिए। उन्होने बताया कि ब्लाक स्तर पर वाररूम बना हुआ है। जिसमें मोबाईल पर दो व्हास्टअप ग्रुप बनाया जाना है जिसमें एक सरकारी तथा गैरसरकारी ग्रुप बनेगा।
उन्होने सभी सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही जन-कल्याणकारी योजनाओं की पूर्ण जानकारी होनी चाहिए। जिससे वह लभार्थीयों को बता सके।
इसी के साथ ही परियोजना निदेशक, डीडीओ, डीसी मनरेगा, डीडी कृषि तथा जिला प्रबेशन अधिकारी द्वारा अपने विभाग से सम्बन्धित संचालित योजनाओं को विस्तार से बताया।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी हरी शंकर, परियोजना निदेशक अभिमन्यू सिंह, डीसी मनरेगा बीबी सिंह, डीसी एनआरएलएम बीके मोहन, समस्त उप जिलाधिकारी सहित समम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment