आजमगढ़ : जीयनपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के सेवराकुंड हरिजन बस्ती के सन्तोष कुमार के मकान में 40 किलो प्रतिबंधित मांस काटकर बेचने के लिए रखा हुआ था। मुखबिर की इस सूचना पर तीन पशु तस्करों को जीयनपुर पुलिस ने प्रतिबंधित मांस सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार जीयनपुर पुलिस को बुधवार के दिन समय लगभग 5:30 बजे मुखबिर की सुचना मिली की सेवराकुंड के पास गोमांस काटकर बेच रहे। जिस पर जीयनपुर कोतवाल विमलेश कुमार मौर्य ने मय दलबल के साथ मौके पर छापामार कर दो लोगों को धर दबोचा और मौके से ही 40 किलो गोमांस बरामद किया। वही मौके से गिरफ्तार सन्तोष कुमार पुत्र स्वर्गीय गुलाब निवासी सेवराकुंड, अमजद पुत्र बच्चन अहमद निवासी खालिसपुर को गो हत्या व पशु क्रूरता अधिनियम 3/5/8 गोवध एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। जबकि 05 अन्य मौके से फरार हुए बताये जा रहे हैं । पशुचिकित्सा अधिकारी हरैया के डॉक्टर अरुण कुमार गुप्ता ने मांस का सेम्पल लिया और शेष मांस को जमीन में गाड़ दिया गया। पशु तस्करों को पकड़ने में एस आई उमेश कुमार, कांस्टेबल प्रमोद यादव, संजय मिश्रा, विक्रमा प्रसाद, विधिचन्द आदि रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment