.

आजमगढ़ : दी डिस्ट्रिक्ट बार की मतगणना में अध्यक्ष सुभाष राय व मंत्री अरविद पाठक निर्वाचित

आजमगढ़ : दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की गुरुवार को हुई मतगणना में अध्यक्ष सुभाष राय व मंत्री अरविद पाठक निर्वाचित घोषित किए गए। अध्यक्ष सुभाष राय को 170 मत मिले। दूसरे स्थान पर रहे अजय कुमार श्रीवास्तव को 118 मत व तीसरे स्थान पर रहे रामजी अष्ठाना को मात्र 94 मत प्राप्त हुए। ।
मंत्री के पद पर अरविद कुमार पाठक 170 मत पाकर निर्वाचित घोषित हुए। निकटतम प्रतिद्वंदी रामनगीना उपाध्याय को 117 वोट मिले। तीसरे स्थान पर दीपक कुमार श्रीवास्तव को 28 मत, चौथे स्थान पर दिग्विजय सिंह को 26, पांचवे स्थान पर विजय कुमार शर्मा को 23 व छठवें स्थान पर सतिराम प्रजापति को 11 मत मिला। परिणाम के दौरान गहमागहमी की स्थिति रही। सहमंत्री प्रशासन पद पर आनंद प्रकाश यादव 241 मत पाकर विजयी रहे। जबकि ज्ञानेंद्र प्रकाश मिश्र 140 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे। सहमंत्री प्रकाशन पद पर मानसेन 252 मत पाकर जीत हासिल की। उनके प्रतिद्वंदी श्यामजीत यादव को 112 मत मिला। इसी प्रकार दो वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंसार अहमद व दयाशंकर सिंह, दो मध्यम उपाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह व लाला निषाद निर्विरोध चुने गए। कनिष्ठ उपाध्यक्ष वृजभूषण चौहान निर्विरोध चुने गए। सहमंत्री पुस्तकालय प्रेम नरायन मिश्र निर्विरोध चुने गए। वरिष्ठ कार्यकारिणी में उमाशंकर शर्मा, जगदीश प्रसद वर्मा, फैजान अहमद, बाबूराम, लौटू राम मौर्य, हरगोविद यादव निर्विरोध चुने गए। कनिष्ठ कार्यकारिणी समिति में अवधराज यादव, कु. आभा श्रीवास्तव, भानु प्रताप श्रीवास्तव, रामायन यादव, लाल मोहन गिरी, शरद राय निर्विरोध निर्वाचित किए गए।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment