.

आजमगढ़ : अग्निशमन विभाग ने महिला चिकित्सालय में आपात स्थिति का माकड्रिल किया


अस्पताल भवन में आग लगने के दौरान लोगों को सुरक्षित भवन से बाहर निकलने के लिए उपाय बताये गये

आजमगढ़ 22 अगस्त-- जिलाधिकारी/पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में अग्निशमन विभाग आजमगढ़ द्वारा चिकित्सक, नर्स एवं आम जनता में अग्निशमन सुरक्षा व्यवस्था के प्रति जन जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से जिला महिला चिकित्सालय आजमगढ़ में एक माकड्रिल का आयोजन किया गया, जिसमें अस्पताल भवन में आग लगने के दौरान लोगों को सुरक्षित भवन से बाहर निकलने के लिए उपाय बताये गये।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी सत्येन्द्र पाण्डेय द्वारा पलायन मार्ग को सदैव अवरोध मुक्त रखने तथा अस्ताल भवन से सुरक्षित बाहर निकलने के साथ-साथ महिला चिकित्सालय में लगे अग्निशमन यंत्रों को चलाने व उसके रख-रखाव की विधि विस्तार पूर्वक बतायी गयी तथा उपस्थित चिकित्सक/नर्साें द्वारा अग्निशमन यंत्र का प्रयोग करके उनसे आग भी बुझवाया गया।
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय महिला को महिला चिकित्सालय में अग्निशमन व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ करने हेतु दिशा निर्देश दिया गया। माकड्रिल को अग्निशमन अधिकारी बीरबल प्रसाद, लीडिंग फायरमैन राजेन्द्र राम, चालक अनिल कुमार सिंह एवं फायरमैन अजय सिंह यादव, रामेश्वर, उदयनरायन, प्रवीण चन्द, आशुतोष तिवारी आदि ने सम्पन्न कराया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर प्रशान्त कुमार नायक, क्षेत्राधिकारी नगर इलामारन, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला महिला अस्पताल डाॅ0 अमिता अग्रवाल तथा अधिक संख्या में चिकित्सक, नर्स एवं आम जनता उपस्थित रहे।  

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment