.

आजमगढ़: डीएम ने महिला कल्याण की योजनाओं की टास्क फाॅर्स की बैठक में दिए निर्देश

डीएम ने 1090, 1098, 100, 108, 102 आदि हेल्पलाईनों के बारे में विस्तार से लोगों को जागरूक करने को कहा 

आजमगढ़ 07 अगस्त-- जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में महिला कल्याण विभाग की समस्त योजनाओं 181, महिला हेल्प लाईन, जिला बाल संरक्षण समिति, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, कन्या सुमंगला योजना, एसडीजी गोल नं0 05 एवं उ0प्र0 रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर उ0प्र0 रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष के अन्तर्गत कुल 09 प्रकरणों को जिला संचालन समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिनमें से समीक्षोपरान्त संचालन समिति द्वारा 07 प्रकरणों को स्वीकृति प्रदान की गयी तथा शेष 02 प्रकरणों में चार्जशीट फाईल न होने के कारण उन्हें  अगली बैठक में प्रस्तुत किये जाने के लिए जिलाधिकारी द्वारा जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित उ0प्र0 रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष के अन्तर्गत पुलिस विभाग के नोडल अधिकारी, पुलिस अधीक्षक (यातायात), सम्मान कोष के अन्तर्गत निर्धारित 09 धाराओं में  एफआईआर दर्ज होते ही पोर्टल पर अपलोड कराने तथा स्वास्थ्य विभाग के नोडल डाॅ0 रश्मि सिन्हा को पुलिस द्वारा अपलोड किये गये प्रकरणों का मेडिकल कोष के पोर्टल पर शीघ्रता से अपलोड कराने के निर्देश दिये गये। 
जिलाधिकारी द्वारा 181, महिला हेल्प लाईन, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, कन्या भू्रण हत्या, उ0प्र0 रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष तथा कन्या सुमंगला योजना एवं 1090, 1098, 100, 108, 102 आदि हेल्पलाईनों के बारे में विस्तार से जनसामान्य को जागरूक किये जाने के निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आनन्द शुक्ला, सीएमओ डाॅ0 एके मिश्रा, पुलिस अधीक्षक यातायात मो0 तारिक, जिला विद्यालय निरीक्षक डाॅ0 वीके शर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव, महिला हास्पिटल की डाॅ0 रश्मि सिन्हा तथा मेडिकल कालेज आजमगढ़ से डाॅ0 पद्मावती गौतम आदि उपस्थित रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment