15 अगस्त पर आयोजित होंगे विविध आयोजन, जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने की बैठक
आजमगढ़ 05 अगस्त-- जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में 15 अगस्त 2019 को परम्परागत ढ़ंग से मनाये जाने के संबंध में विचार-विमर्श एवं कार्यक्रम निर्धारण हेतु समस्त संबंधित कार्यालयाध्यक्षों एवं शैक्षणिक संस्थाओं के प्रमुखों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिन महापुरूषों ने हमे इतनी कुर्बानियों के बाद आजादी दिलायी है, क्या हम उस आजादी के जश्न को शासनादेश के अनुसार मनायेंगे, क्यों नही हम आजादी के जश्न को त्योहार की तरह मनायें। उन्होने सभी संबंधित स्कूलों के प्रधानाचार्याें से कहा कि बच्चों को प्रार्थना के समय देश के स्वतंत्रता लिए शहीद हुए महापुरूषों के बारे में बतायें। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी शहीदों के ग्रामों में 14 अगस्त की शाम को दीप प्रज्ज्वलन एवं शहीदों के बारे में लोगों को बताने के लिए ग्रामों में कार्यक्रम आयोजित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। इसी के साथ ही उन्होने 15 अगस्त को सभी ब्लाकों में विधवा, वृद्धा, दिव्यांग पेंशन के पात्रों का स्वीकृति पत्र भरवाने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अच्छे कार्य करने वाल आशा, आंगनवाड़ी कार्यकत्री को 15 अगस्त को सम्मानित करने का भी निर्देश दिये। उन्होने बताया कि दिनांक 15 अगस्त को प्रातः 7ः00 बजे से स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी, जिसका संयोजन जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किया जायेगा। प्रभात फेरी राजकीय बालिका इण्टर कालेज से डीएवी कालेज होते हुए पुनः राजकीय बालिका इण्टर कालेज पर समाप्त होगी। रास्ते में बच्चों द्वारा गाॅधीजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा। माला की व्यवस्था बीएसए द्वारा की जायेगी। उक्त प्रभात फेरी में बैण्ड पार्टी भी रहेगी, जिसकी व्यवस्था जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा की जायेगी। प्रभात फेरी में जिलाधिकारी के साथ सभी जिला स्तरीय अधिकारी प्रतिभाग करेंगे। प्रातः 8ः00 बजे से समस्त सरकारी तथा गैर सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा तथा झण्डा अभिवादन के साथ ही राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन होगा। राष्ट्रीय ध्वज में गुलाब की पंखुडिया बांधकर फहराया जायेगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, धर्म निरपेक्षत और साम्प्रदायिक सौहार्द की भावना को बलवती बनाने पर बल दिया जायेगा। राष्ट्रीय ध्वजारोहण के समय समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। ध्वजारोहण के समय कोई भी अधिकारी/कर्मचारी अनुपस्थित रहता है तो उसकी सूचना समस्त विभागाध्यक्ष जिलाधिकारी के पास अवश्य भेजें। इसके पश्चात जिलाधिकारी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया जायेगा। इसके लिए समस्त उप जिलाधिकारियों द्वारा अपने-अपने तहसीलों से संबंधित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को ससम्मान कलेक्ट्रेट परिसर में अपने-अपने वाहनों से पहुॅचाना होगा एवं सम्मानित करने के पश्चात पुनः उनके गंतव्य स्थल पर ले जाना होगा। प्रातः 8ः30 बजे जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा ओपेन क्राॅसकन्ट्री दौड़ बालकांे का 05 किमी0 तथा बालिकाओं की 03 किमी0 की आयोजित की जायेगी। उक्त कार्यक्रम आजमगढ़ स्टेडियम से प्रारम्भ होगी और फायर बिग्रड के पीछे से होते हुए पुनः स्टेडियम पर सम्पन्न होगी। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को पुरस्कृत भी किया जायेगा। इसका आयोजन क्रीड़ा अधिकारी एवं अध्यक्ष बाल कल्याण समिति के सौजन्य से होगा। जनपद के प्रधानाचार्य अपने-अपने विद्यालय के छात्र के नामों की सूची क्रीड़ा अधिकारी को भेजेंगे। मुख्य चिकित्साधिकारी प्राथमिक उपचार हेतु आवश्यक दवाओं के किट व एम्बुलेंस सहित व्यवस्था करेंगे। स्टेडियम पर आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था तथा दौड़ मार्ग पर ट्रैफिक की व्यवस्था ट्रैफिक पुलिस, क्षेत्राधिकारी (नगर) के दिशा निर्देशन में करेंगे। स्टेडियम की सफाई, चूने का छिड़काव तथा पीने के पानी की व्यवस्था अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद आजमगढ़ करेंगे। जिला समन्वयक नेहरू युवक केन्द्र आवश्यक सहयोग करेंगे। प्रातः 9ः00 बजे से समस्त शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण राष्ट्रीय गान सम्पन्न होने के बाद विद्यार्थियों को संक्षेप में स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास बताया जाय। शहीदों एवं देशभक्तों के जीवन के प्रेरक प्रसंगों को दोहराया जाय, जिससे राष्ट्रीय चेतना विकसित हो, लघु-नाटक, विचार गोष्ठी तथा निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित की जाय। विद्यालय प्रमुख अपने-अपने विद्यालयों में आयोजित आयोजनों के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी करेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी उपरोक्त कार्यक्रम को मूर्त रूप देने की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। पूर्वान्ह 11ः30 बजे से मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा महिला चिकित्सालय मे बेबी शो एवं वैक्सिन शो का आयोजन किया जायेगा तथा प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले को पुरस्कार भी वितरित किया जायेगा। पुरस्कार वितरण की व्यवस्था मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा की जायेगी। मुख्य चिकत्साधिकारी द्वारा कुष्ठ कालोनी में दवा व जूतों का वितरण एवं सदर/महिला चिकित्सालय में फल वितरण का कार्यक्रम सम्पादित कराया जायेगा तथा आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्री जो अच्छे कार्य कर रहे हैं, उनको पुरस्कृत किया जाय। अपरान्ह 3ः30 बजे से स्थानीय शिब्ली इण्टर कालेज में एक सार्वजनिक सभा का आयोजन किया जायेगा, जिसमें राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, धर्मनिरपेक्षता, सामाजिक समरसता तथा साम्प्रदायिक सौहार्द की भावना को बलवती बनाने पर जोर दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त बढ़ते हुए प्रदूषण, जनसंख्या विस्फोट, स्वच्छ वातावरण की आवश्यकता पर भी बल दिया जायेगा। पुरस्कार धनराशि की व्यवस्था विद्यालय के प्रधानाचार्यांे एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक एक बैठक बुलाकर पूर्व में निर्धारित कर लेंगे। इस कार्यक्रम की व्यवस्था जिला पंचायत राज अधिकारी, शिब्ली इंटर कालेज के प्रधानाचार्य, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी करेंगे। उनका सहयोग उप जिलाधिकारी सदर एवं क्षेत्राधिकारी नगर पुलिस आजमगढ़ करेंगे। दिनांक 14 अगस्त तथा 15 अगस्त को सायं 6ः30 बजे से समस्त सरकारी भवनों/ब्लाक/तहसील/प्राथमिक स्वास्थ्य भवनों पर रोशनी कराया जाय एवं इसे पर्व के रूप में मनाया जायेगा। समस्त जिला मुख्यालयों के सरकारी भवनों पर की गयी रोशनी का निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा किया जायेगा। दिनांक 15 अगस्त को जनपद/मण्डलीय कारागार में 9ः00 बजे प्रातः से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा एवं अपरान्ह 2ः30 बजे से कबड्डी एवं रसाकसी की प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद आजमगढ़ द्वारा एक मलिन बस्ती का चयन कर उसकी सफाई करायी जायेगी। 1ः30 बजे से विकलांगों को ट्राई-साइकिल का वितरण कराया जायेगा। इस अवसर पर समस्त कार्यालयाध्यक्ष, समस्त संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment