.

.

.

.
.

पूर्वजों ने दिलाई आज़ादी,अब अन्धविश्वास,पाखण्ड की बेड़ियाॅं तोड़ना जिम्मेदारी: मण्डलायुक्त

मण्डलायुक्त ने 73वें स्वाधीनता दिवस पर अपने कार्यालय भवन पर फहराया तिरंगा

आज़मगढ़ 16 अगस्त -- मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने 73वें स्वाधीनता दिवस (15 अगस्त) के अवसर पर अपने कार्यालय भवन पर आलीशान, वैभवशाली तिरंगा फहराया तथा सामूहिक रूप से राष्ट्रगान ‘‘जन गण मन ...’’ का गायन किया। ध्वजारोहरण के उपरान्त अपने कार्यालय के सभागार में आयोजित आकर्षक, वैभवपूर्ण रंगारंग कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि यह जो आज़ादी हमें मिली है वह यूॅं ही नहीं मिली है, बल्कि इस आजादी को पाने के लिए हमारे पूर्वजों ने जो त्याग, बलिदान और कुर्बानी दी है उसका अन्दाजा सहज रूप से नहीं लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि देश को पराधीनता के अन्धकार से निकाल कर स्वाधीनता के उजाले तक लाने के प्रति दृढ़ संकल्पित लाखों अमर शहीदों के बलिदान का ही यह ही परिणाम है कि हम आज़ादी की खुली फिज़ा में साॅंस ले रहे हैं और गर्व से कह रहे हैं ‘अब हम आज़ाद हैं।’ मण्डलायुक्त श्रीमती त्रिपाठी ने कहा कि निश्चित रूप से कई दशक पहले हम गुलामी की जं़जीरों से आज़ाद हो चुके हैं, परन्तु आज भी अन्धविश्वास, पाखण्ड आदि सहित कई अदृश्य बेड़ियाॅं हमारे पाॅंवों में पड़ी हुई हैं, जिन्हें तोड़ने की जिम्मेदारी अब हमारी है। उन्होंने आह्वान किया कि समाज में फैली हुई कुप्रथाओं, कुरीतियों, लिंगभेद, जातिभेद आदि को मिटाकर विकसित देश की स्थापना हेतु अपनी शत प्रतिशत परफारमेन्स दें तथा इसके लिए युवा पीढ़ी को भी प्रेरित करें। मण्डलायुक्त ने समारोह में उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों से कहा कि सरकार द्वारा हमें जो जिम्मेदारियाॅं दी गयी हैं उसे पूरी निष्ठा, लगन, ईमानदारी के साथ समयवद्ध रूप से बिना भेदभाव के सम्पादित करें, यही शहीदों के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इससे पूर्व अपर आयुक्त (न्यायिक) वंशबहादुर वर्मा, अपर निदेशक अभियोजन ओम नारायण विश्वकर्मा, अपर सांख्यिकीय अधिकारी सुनील कुमार प्रजापति आदि ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए स्वतन्त्रता संग्राम के अनेकों बिन्दुओं पर प्रकाश डाला, जबकि कार्यक्रम का संचालन करते हुए सेवानिवृत्त जन सम्पर्क अधिकारी रियाज़ आलम ने भी आजादी के महत्व को संक्षिप्त रूप से बयान किया। आयुक्त कार्यालय के नवनियुक्त नाज़िर अरुण कुमार त्रिपाठी की देखरेख में स्वतन्त्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सजाये गये पूरे कमिश्नर भवन का लुक काफी मनमोहक था, वहीं सभागार में आयोजित रंगारंग कार्यक्रम की भी छटा काफी आकर्षक रही। मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में स्थानीय राजकीय बालिका इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा कई देशभक्ति गीत एवं भाषण की प्रस्तुति की गयी। कालेज की अध्यपापिका द्वारा प्रस्तुत कजरी को काफी सराहा गया। इस दौरान हरिहरपुर घराने के कलाकार मोहन मिश्रा ने कजरी ‘‘मिर्जापुर कइला गुलजार हो, कचैड़ी गली सून कईला बलमू’’ प्रस्तुत कर सभी की वाहवाही लूटी, जबकि शीतला मिश्रा ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर सभी का ध्यान आकृष्ट किया। इस अवसर पर कमिश्नरी भवन स्थित समस्त कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारी, शासकीय अधिवक्तागण आदि उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment