.

.

.

.
.

मण्डलायुकत ने स्वच्छ भारत मिशन की शत प्रतिशत जीईओ टैगिंग हेतु दिया एक सप्ताह का समय

इस अवधि में कार्य पूर्ण नहीं होता है तो सम्बन्धित डीपीआरओ को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जायेगी -कमिश्नर 

आज़मगढ़ 31 अगस्त -- मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने पंचायत राज विभाग की प्रगति की समीक्षा के दौरान जनपद मऊ एवं बलिया में एसबीएम के अन्तर्गत एलओबी में लक्ष्य के सापेक्ष्य जीईयो टैगिंग अत्यन्त कम पाये जाने पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए तीनों जनपद के डीपीआरओ को एक सप्ताह का समय देते हुए इस अवधि में शत प्रतिशत टैगिंग का कार्य पूर्ण करने का निर्देश देते हुए आगाह किया कि यदि इस अवधि में कार्य पूर्ण नहीं होता है तो सम्बन्धित डीपीआरओ को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जायेगी। उन्होने आज़मगढ़ में शत प्रतिशत टैगिंग न होने पर असन्तोष व्यक्त किया। मण्डलायुक्त श्रीमती त्रिपाठी ने अपने कार्यालय कक्ष में शनिवार को पंचायती राज विभाग के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए पाया कि एलओबी में आज़मगढ़ में कुल लक्ष्य 13938 के सापेक्ष 13674, मऊ में 57184 के सापेक्ष 56825 एवं बलिया में 99426 के सापेक्ष 90121 की जीईओ टैगिंग की गयी है। मण्डलायुक्त ने जनपद मऊ एवं बलिया की स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य शत प्रतिशत पूर्ण करने हेतु एक सप्ताह का समय दिया। इसी प्रकार राज्य वित्त आयोग 14वाॅं वित्त आयोग से वर्ष 2018-19 में प्राप्त धनराशि के सापेक्ष ग्राम पंचायतों में कराये गये कार्यों का जायज़ा लेते हुए पाया गया कि जनपद आज़मगढ़ में कुल 1871 ग्राम पंचायतों में 1612, मऊ में कुल 675 ग्राम पंचायतों में 539 एवं बलिया में 948 में से 646 ग्राम पंचायतों में हुए कार्यों की प्रियासाफ्ट पर लेखाबन्दी की गयी है। उन्होने निर्देश दिया कि लेखाबन्दी शत प्रतिशत कार्य 10 सितम्बर तक अनिवार्य रूप से पूरा कर लिया जाय।
मण्डलायुक्त कनक त्रिपाठी ने गांवों में पेयजल की स्थिति की समीक्षा करते हुए उप निदेशक पंचायती राज को निर्देशित किया कि जो भी हैण्डपम्प रिबोर कराये गये है तथा जो रिबोर कराये जाने अवशेष हैं उनकी अलग-अलग सूची तत्काल उपलब्ध कराई जाय ताकि उसकी रैण्डम चेकिंग कराई जा सके। बैठक में उप निदेशक पंचायती राज राम जियावन, आज़मगढ़, मऊ एवं बलिया के डीपीआरओ क्रमशः श्रीकान्त दर्वे, संजय कुमार मिश्रा एवं शेषदेव पाण्डेय, एसबीएम के मण्डलीय कंसल्टेण्ट राजीव पटेल व अरुण सिंह, मण्डलीय परियोजना प्रबन्धक शमशेर बहादुर आदि उपस्थित थे।
x

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment